scriptWeather Update: होली से पहले एक्टिव होगा दो नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, यहां पर होगी बारिश | Two new western disturbances will be active before Holi heavy rain alert | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: होली से पहले एक्टिव होगा दो नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, यहां पर होगी बारिश

Weather Update: होली से पहले उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिल सकती है। इससे फसल को नुकसान होने की संभावना है।

लखनऊMar 19, 2024 / 09:02 pm

Anand Shukla

UP Weather Forecast Update

UP Weather Update

weather update फाल्गुन का महीना चल रहा है। सभी को होली का बेसब्री से इंतजार है। आसमान साफ होने से यूपी, दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूप निकल रही है। इससे आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के संकेत हैं। हालांकि, इसी बीच उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में दो नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहे हैं। इससे पहाड़ों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पहाड़ों से सटे तराई इलाकों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक कहीं बढ़ रही गर्मी लोगों को परेशान करेगी तो वहीं, पूर्वी मध्य और आसपास के प्रायद्वीपीय भारत में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण अब गर्मी का एहसास भी होने लगा है। हालांकि, सुबह- शाम थोड़ी ठंड महसूस होती है, जो धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
यह भी पढ़ें

राहुल और अखिलेश का लक्ष्य प्रदेश को लूटो, परिवार को सुरक्षित करो, बूथ समितियों को संबोधित करते हुए बोले रवि किशन

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार कहीं- कहीं छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। इसमें पूर्वी और मध्य भारत में आज और कल (19 और 20 मार्च) आंधी तूफान, बिजली कड़कना, ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, और बिहार में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ 20 से 23 मार्च के बीच तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

Home / Lucknow / Weather Update: होली से पहले एक्टिव होगा दो नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, यहां पर होगी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो