scriptभाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं: राजनाथ सिंह | Union Home Minister Rajnath Singh said BJP has fulfilled its promise | Patrika News
लखनऊ

भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं है।
 
 

लखनऊAug 17, 2017 / 11:17 pm

shatrughan gupta

Union Home Minister Rajnath Singh

Union Home Minister Rajnath Singh

लखनऊ. केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव के वक्त किए गए अपने वादे को पूरा किया है। राजनाथ सिंह ने यह बात गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ऋण मोचन योजना की शुरुआत करते वक्त कही। लखनऊ के स्मृति उपवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के करीब 7500 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र बांटा गया। कार्यक्रम में बोलते हुए लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों को यूरिया खरीद के लिए लाठियां भी खानी पड़ती थी। केंद्र में जब से मोदी जी की सरकार आई है, किसानों को लाठियां नहीं खानी पड़ती। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार आई है यूरिया और खाद के दाम सस्ते हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम देश की 585 बड़ी मंडियों को ऑनलाइन जोड़ेंगे। सिंह ने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से हर जगह का रेट पता चल जाएगा। इससे हमारे देश के किसानों को लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने खाद की कीमतों में कमी की
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं मंच पर बैठ-बैठे किसानों के चेहरे देख रहा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने कर्जमाफी के वादे को पूरा किया और कथनी व करनी में अंतर नहीं आने दिया। गृहमंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को वादा पूरा करने के लिए बधाई दी। राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद खाद की कीमत में कमी आई है। पहले यूरिया के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खाद की कीमतों में कमी की। पीएम ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कही है। सौ दिन में वादा पूरा करना कोई छोटा काम नहीं है। यूपी की योगी सरकार ने यह वादा पूरा करके दिखाया है। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि किसानों के पूरे गेंहू की खरीद की जाए। गृह मंत्री ने किसानों के संघर्ष और योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि भारत छोडो आंदोलन में किसानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था। चम्पारण में किसानों पर अत्याचार के बाद वहां गांधीजी ने किसानों को एकत्र कर आंदोलन की शुरुआत की। गृहमंत्री ने कहा कि भारत छोडो आंदोलन की शुरुआत वहीँ से हुई।

Home / Lucknow / भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं: राजनाथ सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो