scriptअपराधियों और गैंगस्टरों का सुरक्षित स्थल बना लखनऊ : अजय कुमार लल्लू | UP Congress President ajay kumar lallu targets yogi sarkar | Patrika News
लखनऊ

अपराधियों और गैंगस्टरों का सुरक्षित स्थल बना लखनऊ : अजय कुमार लल्लू

– प्रदेश में संगठित लूटपाट और खुलेआम हत्या से खुली भाजपा के सुशासन की पोल : अजय कुमार लल्लू- बदायूं के बाद पीलीभीत, मुरादाबाद, मेरठ की घटनाएं मिशन शक्ति की उड़ा रही हैं धज्जियां : अजय कुमार लल्लू

लखनऊJan 09, 2021 / 05:19 pm

Hariom Dwivedi

ajay_lallu2.jpg

ajay kumar lallu

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहाकि मौजूदा निजाम में अपराधियों, गैंगस्टरों और संगठित डकैतों का वर्चस्व कायम हो चुका है। भाजपा के संकल्प पत्र में अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति व वादे की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। अपराधी इतने मनबढ़ हो चुके हैं कि राजधानी के पॉश इलाके गोमतीनगर में खुलेआम गोली मारकर मऊ जनपद के व्यक्ति की हत्या कर दी गयी जिसमें राहगीर भी गोलीबारी से घायल हो गये। यह घटना भाजपा के ‘सुशासन’ के दावे की पोल खोलती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ अपराधियों और गैंगस्टरों के गैंगवार का सुरक्षित स्थल बन चुका है। यही कारण है कि अपराधी जहां और जिस जगह चाहते हैं जघन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं और आसानी से फरार हो जाते हैं। योगी सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो चुका है। पुलिस अपराधियों के सामने बौनी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि रोजाना महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, गैंगरेप और हत्या की घटनाएं घटित हो रही हैं और पुलिस पीड़ित की मदद करने के बजाय आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। बदायूं की जघन्य घटना के बाद पीलीभीत, मुरादाबाद और मेरठ की घटनाएं योगी सरकार के मिशन शक्ति की धज्जियां उड़ा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो