scriptयूपी में लगातार तीसरे दिन कम आए कोरोना के नए मामले, डिस्चार्ज रेट बढ़ा, आज 32,993 हुए संक्रमित | UP Corona Update Less Corona Cases in UP from last 3 days | Patrika News
लखनऊ

यूपी में लगातार तीसरे दिन कम आए कोरोना के नए मामले, डिस्चार्ज रेट बढ़ा, आज 32,993 हुए संक्रमित

UP Corona Update Less Corona Cases in UP from last 3 days मंगलवार को कुल 30,398 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

लखनऊApr 27, 2021 / 04:47 pm

Abhishek Gupta

Corona

Corona

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.

लखनऊ. UP Corona Update – Less Corona Cases in UP. उत्तर प्रदेश में तीन दिनों से कोरोना (coronavirus in up) के ग्राफ में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को 32,993 नए कोविड मामले सामने आए। हालांकि यह संख्या छोटी नहीं हैं, लेकिन लगातार तीसरे दिन मामलों में कमी आना और डिस्चार्ज रेट बढ़ना, इस संकट की घड़ी में कुछ राहत देने वाली खबर है। मंगलवार को कुल 30,398 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आगामी दिनों में यदि कोरोना के मामले यूं ही लगातार घटते रहें व ज्यादा से ज्यादा लोग डिस्चार्ज होते हैं, तब शायद कहा जा सकेगा कि उत्तर प्रदेश का सबसे बुरा दौर अब टल चुका है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर सहित यूपी के 47 जिलों में लगेंगे आक्सीजन प्लांट, केंद्र ने दी मंजूरी

तीन दिनों में कम हुए मामले-

शनिवार 24 अप्रैल को कोरोना अपने चरम पर था। उस दिन उत्तर प्रदेश में अब तक के रिकॉर्ड 38,055 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे, 23231 डिस्चार्ज हुए थे। रविवार के कोविड मामले घटकर 35,614 पहुंच गए। स्वस्थ हुए मरीजों में बढ़ोतरी हुई और 25,633 मरीज डिस्चार्ज हुए। सोमवार को 33574 नए मामले सामने आए और 26719 डिस्चार्ज हुए। उम्मीद यही की जा रही है कि कोरोना का ग्राफ यूं ही गिरे, लेकिन बीते कुछ सप्ताह पूर्व देखा गया कि एक-दो दिन मामले कम आने के बाद कोरोना ने दोबारा तीसरे दिन कहर बरपाया।
ये भी पढ़ें- दुःखद, दो भाजपा विधायकों का हुआ था कोरोना ने निधन, अब एक के पिता, तो दूसरे की पत्नी की हुई मृत्यु

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है। कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है। 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।
बीते चार दिनों का हाल-
– शनिवार 38055 नए पॉजिटिव,23231 डिस्चार्ज
– रविवार 35,614 नए मामले, 25,633 डिस्चार्ज
– सोमवार 33574 नए मामले, 26719 डिस्चार्ज

– मंगलवार 32,993 नए मामले, 30,398 डिस्चार्ज

Home / Lucknow / यूपी में लगातार तीसरे दिन कम आए कोरोना के नए मामले, डिस्चार्ज रेट बढ़ा, आज 32,993 हुए संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो