लखनऊPublished: Jan 15, 2022 12:07:36 pm
Prashant Mishra
Bsp candidates list जन्मदिन के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी व अन्य विपक्षी दलों पर तीखा वार भी किया। मायावती ने कहा कि हम इस बार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और प्रबल संभावना है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन रही है। हम सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं। दलित, शोषित व पिछड़ा वर्ग मेरा परिवार है और हम अपने परिवार के लोगों को राजनीति में मौका देंगे।