scriptCorona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत | UP lucknow Corona update record cases in a day | Patrika News
लखनऊ

Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत

– उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 15,353 नये केस, 67 की मौत

लखनऊApr 11, 2021 / 07:28 pm

Hariom Dwivedi

photo_2021-04-11_19-10-00.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP lucknow Corona update. योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है। कोविड अस्पताल फुल हैं और श्मशानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। हर दिन नये मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा निश्चित तौर पर चिंतित करने वाला है। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 15,353 कोरोना के नये मामले सामने आये। इनमें लखनऊ के 4,444 नए केस हैं। इस दौरान 67 की मौत हुई, जिनमें सिर्फ लखनऊ के 31 लोगों की जान गई है। लखनऊ के हालातों का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि अब शहर में नए श्मशान गृह बनाये जा रहे हैं और विद्युत मशीनों को बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 15,353 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार की तुलना में करीब तीन हजार ज्यादा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 12,748 नए मामले आये थे। इसी के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71 हजार 241 हो गई है।
यह भी पढ़ें

यूपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू, 30 अप्रैल तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद



स्थाननये केसमौत
उत्तर प्रदेश1535367
लखनऊ444431
प्रयागराज156509
वाराणसी174001
कानपुर नगर88108
गोरखपुर39002
मुख्यमंत्री योगी गंभीर
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थामने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अस्पतालों में तत्काल आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिये हैं वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद कर दिये गये हैं। सीएम योगी ने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन की करने की अपील करते हुए सख्ती की भी चेतावनी दी है।

Home / Lucknow / Corona : 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो