scriptकोविड टेस्टिंग के बाद अब कोरोना वैक्सीनेशन में भी उत्तर प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड | UP makes record in corona vaccination | Patrika News
लखनऊ

कोविड टेस्टिंग के बाद अब कोरोना वैक्सीनेशन में भी उत्तर प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड

– एक दिन में पांच लाख से ज्यादा को लगा कोरोना टीका (Corona vaccination)- बुधवार को 6,023 हुए संक्रमित

लखनऊApr 07, 2021 / 06:57 pm

Abhishek Gupta

Jay Pratap Singh

Jay Pratap Singh

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (lucknow corona news today) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को आए छह हजार से ज्यादा नए मामलों ने बीते छह से सात महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन योगी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भी नया कीर्तिमान गढ़ रही है। एक दिन में 5,01599 वैक्सीनेशन कर यूपी नंबर एक पर आ गया है। अब तक 65,00,506 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 11,66,323 लोगों को लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- UP Board परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, तारीखों में होगा बदलाव, डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान

कोविन पोर्टल (Co-win portal) पर भी यूपी पहले स्थान पर है। वहीं महाराष्ट्र और राजस्थान दूसरे व तीसरे स्थान पर है। कोरोना टेस्टिंग अब तक 3,57,54,807 सैम्पल की जांच की गई) के मामले में पहले से ही उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर बरकरार है। बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेश का टॉप पर आना एक सकारात्मक खबर है।
ये भी पढ़ें- यूपी में लग सकता है नाईट कर्फ्यू, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए यह निर्देश

वैक्सीन पर जोर जरूरी-
कोरोना के खिलाफ वैक्सीन रूपी इस सबसे कारगर हथियार के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है। यूपी सरकार लगातार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क तो निजी अस्पतालों में ढाई सौ रुपए में वैक्सीन लगाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो