scriptगूगल मैप पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के चित्र, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब | Defence installations on Google maps, High Court asks government to look into it | Patrika News
71 Years 71 Stories

गूगल मैप पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के चित्र, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के हाई रिजोल्यूशन चित्र गूगल मैप, अर्थ डिस्पले मैप्स पर उपलब्ध होने के मामले में सरकार से जांच करने को कहा है।

लखनऊJan 17, 2016 / 01:38 am

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत के रक्षा प्रतिष्ठानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के हाई रिजोल्यूशन चित्र गूगल मैप, अर्थ डिस्पले मैप्स पर उपलब्ध होने के मामले में सरकार से जांच करने को कहा है।

जस्टिस जी. रोहानी और जस्टिस जयंत नाथ ने अतिरिक्त सॉलिस्टर जनरल संजय जैन से कहा कि वे कोर्ट को सूचित करें कि सरकार इस संबंध में क्या कार्यवाही कर रही है?

याचिकाकर्ता लोकश कुमार शर्मा ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि यह सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील मामला है और सरकार ऐसे नक्शों को प्रदर्शित करने से गूगल को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कोर्ट से इस संबंध में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।

Home / 71 Years 71 Stories / गूगल मैप पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के चित्र, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो