लखनऊ

UP Top News: छठे चरण के लिए पूर्वांचल में गरजेंगे दिग्गज, प्रधानमंत्री मोदी समेत इन मंत्रियों की रैली

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की टॉप न्यूज

लखनऊMar 02, 2022 / 10:20 am

Karishma Lalwani

PM Narendra Modi, CM Yogi Adityanath, Priynka Gandhi, Mamta Banerjee, UP Chunav 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022

– पूर्वांचल में गरजेंगे दिग्गज, गाजीपुर और सोनभद्र में आज पीएम मोदी की रैली. सीएम योगी का मऊ और आजमगढ़ दौरा. गृहमंत्री अमित शाह चंदौली, जौनपुर और आजमगढ़ में करेंगे जनसभा संबोधित.
– छठे चरण का प्रचार थमा, कल 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान, मुख्यमंत्री योगी समेत दर्जन भर दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला.

– मंगलवार 2 मार्च को ममता बनर्जी का वाराणसी दौरा, यहां करेंगी गंगा पूजन, वहीं आप नेता करेंगे रोड शो.
यह भी पढ़ें

हार्ट अटैक से युवती की मौत, मृतका के भाई का भाजपा नेता पर बड़ा आरोप

– कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बुधवार को मऊ, और आजमगढ़ दौरा. दोपहर एक बजे इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, मधुबन मऊ में जनसभा. 02.30 बजे खैराबाद, मोहम्मदाबाद गोहना में जनसभा और शाम 4 बजे रानी की सराय, आज़मगढ़ में जनसभा.
यह भी पढ़ें

पूर्व केंद्रीय मंत्री की कार से टकराए युवक की मौत, रिपोर्ट दर्ज

– कुंडा में मतदान के दिन हुए बवाल के बाद अब तक 85 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पर भी एआईआर. इससे पहले बीते सोमवार को दानों पक्षों के पार्टी सामर्थकों की ओर से दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर की ओर से भी एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें

UP Top News: महाशिवरात्रि की धूम, काशी में आज होगी बाबा भोले की शादी, भक्त चढ़ाएंगे जल

– यूपी: प्रिंसिपल ने स्कूल में बैठाकर 84 बच्चों के काटे बाल. जबरन बाल काटने पर बच्चों में नाराजगी. स्कूल के प्ले ग्राउंड में प्रार्थना के बाद काटे बाल. प्रिसिंपल का आरोप, कई बार बोलने पर भी बच्चों ने नहीं कटवाए लंबे बाल इसलिए जबरन काट दिए उनके बाल.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.