scriptUP Weather: 19 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, 48 घंटे में 32 जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD का पूर्वानुमान | UP Weather Heat For Two days in many districts of up including Lucknow | Patrika News
लखनऊ

UP Weather: 19 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, 48 घंटे में 32 जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD का पूर्वानुमान

UP Weather: यूपी में 9 और 10 जून को गर्मी का सामना करना पड़ेगा, इसके बाद प्रदेश के तराई वाले इलाकों में बादल छाएंगे, अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में बारिश के आसार है, वही 19 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।

लखनऊJun 09, 2023 / 02:27 pm

Priyanka Dagar

msg891835523-22208.jpg

UP Weather

UP Weather: उत्तर प्रदेश (up weather update) में भीषण गर्मी और तपिश ने लोगों को घरों में कैद करने पर मजबूर कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि 20 जून तक यह उत्तर प्रदेश में भी एंटर कर जाएगा, जिसके बाद प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। हालांकि इससे पहले प्री मानसून के चलते प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी और हीट वेव का भी असर देखने को मिलेगा। अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में बारिश के आसार है, वही 19 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। कई जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा।
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 9 और 10 जून को गर्मी का सामना करना पड़ेगा, इसके बाद प्रदेश के तराई वाले इलाकों में बादल छाएंगे, वहीं 11 जून को कुछ इलाकों में बारिश के आसार है। 10 जून तक अधिकमत तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पूर्वी हवाओं के कारण नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में 3-4 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। आने वाले 10 जून से प्रदेश के अलग अलग अंचलों में तेज आंधी आने और बारिश पड़ने के आसार हैं जो कि 14 जून तक जारी रह सकता है।
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

32 जिलों में आंधी-बारिश के आसार
यूपी मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में बागपत, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी में बारिश के आंधी देखने को मिल सकती है

Home / Lucknow / UP Weather: 19 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, 48 घंटे में 32 जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD का पूर्वानुमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो