scriptUP Top Ten News: लॉकडाउन के नियम में बदलाव, साप्ताहिक बंदी पर भी खुलेंगे बाजार | uttar pradesh top 10 news | Patrika News
लखनऊ

UP Top Ten News: लॉकडाउन के नियम में बदलाव, साप्ताहिक बंदी पर भी खुलेंगे बाजार

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण प्रसार की चेन तोड़ने के लिए सरकार में मिनी लॉकडाउन (Lockdown) के लिए जारी अपने आदेश में बड़ा संशोधन किया है। अब हर सप्ताह में 55 घंटे के मिनी लॉकडाउन में सरकारी कार्यालय ही बंद रहेंगे, अन्य आवश्यक सेवा जारी रहेंगी, बैंक भी खुलेंगे

लखनऊJul 14, 2020 / 04:28 pm

Karishma Lalwani

UP Top Ten News: लॉकडाउन के नियम में बदलाव, साप्ताहिक बंदी पर भी खुलेंगे बाजार

UP Top Ten News: लॉकडाउन के नियम में बदलाव, साप्ताहिक बंदी पर भी खुलेंगे बाजार

साप्ताहिक बंदी पर खुलेंगे बाजार

लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण प्रसार की चेन तोड़ने के लिए सरकार में मिनी लॉकडाउन (Lockdown) के लिए जारी अपने आदेश में बड़ा संशोधन किया है। अब हर सप्ताह में 55 घंटे के मिनी लॉकडाउन में सरकारी कार्यालय ही बंद रहेंगे, अन्य आवश्यक सेवा जारी रहेंगी, बैंक भी खुलेंगे। सभी बाजार, हाट या मार्केट अब अपनी साप्ताहिक बंदी में खुलेंगे, शनिवार व रविवार को सब बंद रहेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने साप्ताहिक बंदी और अन्य दिनों में दुकान-बाजार खोलने के लिए सरकार की संशोधित गाइडलाइंस जारी की है। बाजार व हाट सामान्य बंदी वाले दिन खुले रहेंगे जबकि शनिवार व रविवार को बंदी रहेगी। इससे पहले सरकार ने 55 घंटे की बंदी में फल, सब्जी मंडी और परिवहन निगम की बसों पर भी प्रतिबंध लगाया था, जो अब हटा दिया गया है। अब जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश मे हर रविवार के साथ ही शनिवार को भी सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सभी दुकान, बाजार व हाट को साप्ताहिक बंदी और अन्य दिनों में दुकान-बाजार खोलने के लिए शासन ने गाइडलाइंस जारी की है।
बाढ़ से घिरे दर्जनों गांव

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच के महसी तहसील में बाढ़ ने दस्तक दे दिया है। बाढ़ के पानी से लगभग दर्जनों गांव घिर चुके है। लोग अपने घरों में घुसे बाढ़ के पानी से बचने के लिए मचान पर जिंदगी बितानी शुरू कर दिए है। प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। भरे बाढ़ के पानी से व प्रशासन कोई व्यवस्था न होने से ग्रामीणों में त्राहि-त्राहि मचा हुआ है। महसी तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है, लेकिन बाढ़ से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण मचान बनाकर जीवन काटने को विवश हैं। लेकिन खाना बनाने से लेकर पीने के पानी की समस्या लोगों को परेशान कर रही है।
माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की होगी जांच

लखनऊ. यूपी में सभी राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सभी जिलाधिकारियों को शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए एडीएम की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस, जीआईसी के प्रधानाचार्य और प्रतिष्ठित सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य समिति के सदस्य होंगे। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक समितियों के नोडल अधिकारी होंगे। जांच समिति कार्यरत सभी शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों, प्रमाण पत्रों को अपने कार्यालय में जमा कर जांच पूरी होने तक सुरक्षित रखेगी।
बाहर निकलने के लिए दिखाना होगा आईकार्ड

लखनऊ. यूपी में प्रत्येक सप्ताह शनिवार व रविवार को होने वाले लॉकडाउन के लिए यूपी सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी सभी बाजार, मॉल व दफ्तर बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार ने इसे लेकर मंगलवार को गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को घरों से बाहर निकलने पर आईकार्ड दिखाना होगा।
पत्थर से कुचल कर चचेरे भाई की हत्या

हरदोई. हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियावां में खेत के बंटवारे को लेकर चचेरे भाई ने पत्थर से कूच कर युवक की हत्या कर दी। गांव निवासी गोपी के मुताबिक खेत के बंटवारे को लेकर उसका विवाद चाचा मेवाराम से चल रहा था। रात लगभग 11 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान मेवाराम और गोपी के बीच विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर मेवाराम का पुत्र बाबू वहां आ गया और गोपी पर एक पत्थर से हमला कर दिया। गोपी का भाई प्रेमचंद बचाने आया तो मेवाराम और उसके बेटे ने प्रेमचंद पर भी पत्थर से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रेमचंद और गोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया गया, जहां प्रेमचंद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वर्क फ्रॉम होम के लिए 400 लैपटॉप किराए पर लेगा यूपी 112

लखनऊ. वर्क फ्रॉम होम के लिए यूपी 112 करीब 400 लैपटॉप किराए पर लेगा। इसके लिए शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। पहले 200 लैपटॉप खरीदने के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन वित्त विभाग खरीदने के बजाय किराए पर देने पर विचार कर रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ज्यादातर कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम को वरीयता दी जा रही है। यूपी 112 में भी पिछले दिनों कर्मचारियों के संक्रमित होने के मामलों के चलते यहां भी वर्क फ्रॉम होम पर फोकस किया जा रहा है। इसी के तहत लैपटॉप किराए पर लेने की योजना बनाई गई है।
यूपी में 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

लखनऊ. डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
आईआईटी कानपुर ने बनाया डिस इनफेक्शन सिस्टम

कानपुर. कानपुर आइआइटी ने ऐसा डिस इनफेक्शम सिस्टम तैयार किया है जो कोरोना से बचाव में सहायक साबित होगा। आइआइटी के विशेषज्ञों ने शुद्ध नाम से डिस इनफेक्शन सिस्टम बनाया है। यह एंड्राइड मोबाइल से संचालित होता है। इससे कुछ ही मिनटों में कमरे को सैनिटाइज किया जा सकता है। घर के अलावा कार्यालय, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक जगहों में कोरोना वायरस समेत अन्य बैक्टीरिया के खतरे को कम कर देता है। इसके ले जाना बेहद आसान है। आइआइटी के इमेजिनिरंग लैब के इंचार्ज प्रो. जेराम कुमार ने बताया कि डिसइनफेक्शन सिस्टम अल्ट्रावाइलेट लाइट सैनिटाइजिंग पर आधारित है। इसमें 15 वॉट की छह अल्ट्रावाइलेट लाइटें लगी हैं, जिन्हें स्मार्टफोन की मदद से संचालित किया जा सकता है। इसमें पहिये भी स्थापित हैं, जिसे काफी दूर से चलाया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट में डॉ. अमरदीप सिंह, शिवम सचान ने सहयोग किया है।
सीरो सर्विलांस करने वाला पहला शहर आगरा

आगरा. आगरा में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने ताजनगरी में सीरो टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इस लिहाज से सीरो सर्विलांस करने वाला आगरा, उत्तर प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने संभावना जताई है कि यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग हो सकते हैं, जो संक्रमित हुए लेकिन लक्षण नहीं आए और फिर ठीक भी हो गए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आगरा के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। एक तरफ अन्य जिलों में संक्रमण की दर तेज हुई है जबकि यहां घटी है। उन्होंने डीएम प्रभु एन सिंह से कंटेनमेंट प्लान मांगा है। डीएम ने उन्हें बताया कि हर वर्ग, क्षेत्र व समुदाय के लोगों की सैंपलिंग की गई है। पहले की तुलना में पॉजिटिव केस कम मिले हैं।
अगल तारीख पर होगा पीसीएस का इंटरव्यू कार्यक्रम

प्रयागराज. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को की गई बंदी और राज्य के अंदर रोडवेज बसों का संचालन ठप रखने के फैसले का असर पीसीएस 2018 के इंटरव्यू और सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) मुख्य परीक्षा पर पड़ा है। शासन के निर्देश पर विचार कर लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के इंटरव्यू कार्यक्रम संशोधित करने के साथ ही एपीओ मुख्य परीक्षा स्थगित कर इसकी नई तिथि निर्धारित कर दी है। आयोग ने 18 जुलाई का इंटरव्यू 13 अगस्त, 19 जुलाई का 14 अगस्त, 20 जुलाई का 18 अगस्त, 25 जुलाई का 19 अगस्त, 26 जुलाई का 20 अगस्त और 27 जुलाई का 21 अगस्त को कर दिया है।

Home / Lucknow / UP Top Ten News: लॉकडाउन के नियम में बदलाव, साप्ताहिक बंदी पर भी खुलेंगे बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो