scriptUP Top News: यूपी में एक दिन में कोरोना वायरस के 5,447 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख पार | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

UP Top News: यूपी में एक दिन में कोरोना वायरस के 5,447 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख पार

उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के पांच हजार से ज्यादा मामले आए सामने. मृतकों की संख्या 3294

लखनऊAug 29, 2020 / 09:17 am

Karishma Lalwani

UP Top News: यूपी में एक दिन में कोरोना वायरस के 5,447 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख पार

UP Top News: यूपी में एक दिन में कोरोना वायरस के 5,447 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख पार

1) लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के पांच हजार से ज्यादा मामले आए सामने. मृतकों की संख्या 3294. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हुई.

2) अयोध्या. रामजन्मभूमि कार्यशाला में फुलप्रूफ सुरक्षा. प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी के साथ कमांउडों का पहरा. रामजन्मभूमि कार्यशाला में वाच टावर के निर्माण भी शुरू.
3) झांसी. रानी लक्ष्मीबाई कृषि विवि का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे लोकार्पण. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ऑमलाइन सभा को करेंगे संबोधित.

4) लखनऊ. यूपी में जेईई-नीट परीक्षा कराने पर बोले योगी. जेईई-नीट से कोई समस्या नहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन. परीक्षा तय शेड्यूल के आधार पर होगी आयोजित.
5 ) वाराणसी. तंत्र साधना के लिए काशी पहुंची अमेरिकी महिला की बीमारी से मौत, खुद को मां काली का उपासक बताती थी महिला.

ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: सब्जी मंडी जाने के लिए युवक ने बुलाई एंबुलेंस, बीमार होने का बहाना बता कर सब्जी मंडी जाने के लिए किया कॉल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो