Quick Read: चुनाव ड्यूटी के लिए अधिगृहित हुईं 600 बसें
लखनऊPublished: Jan 15, 2022 03:06:17 pm
महराजगंज में विधानसभा चुनाव छठवें चरण में तीन मार्च को चुनाव होगा। मतदान के लिए 1148 मतदान केंद्रों पर 2221 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों के लिए फिलहाल 600 बसों की व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंपी गई है।


Uttar Pradesh Top News
चुनाव ड्यूटी में लगेंगी 600 बसें गोरखपुर. महराजगंज में विधानसभा चुनाव छठवें चरण में तीन मार्च को चुनाव होगा। मतदान के लिए 1148 मतदान केंद्रों पर 2221 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों के लिए फिलहाल 600 बसों की व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंपी गई है। जिले में स्कूलों की बसों और प्राइवेट बसों को मिलाकर कुल 237 बसें ही उपलब्ध है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने बताया कि स्कूल प्रबंधकों को वाहन फिटनेस लेने व दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि चुनाव के दौरान मार्ग पर किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो।