scriptकमलेश तिवारी के बाद वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी, इन हिंदू नेताओं ने मांगी सुरक्षा | Wazim Rizvi big hindu leaders get life threaten post kamlesh murder | Patrika News
लखनऊ

कमलेश तिवारी के बाद वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी, इन हिंदू नेताओं ने मांगी सुरक्षा

कमलेश तिवारी हत्याकांड में हत्यारोपियों की धरपकड़ के बाद यूपी पुलिस चार दिन में केस को सुलझाने पर अपनी पीठ थपथपा रही है।

लखनऊOct 25, 2019 / 10:02 pm

Abhishek Gupta

Wasim Rizvi

Wasim Rizvi

लखनऊ. कमलेश तिवारी हत्याकांड में हत्यारोपियों की धरपकड़ के बाद यूपी पुलिस चार दिन में केस को सुलझाने पर अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन हिंदूवादी नेता जो अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं, को अपनी जान जाने का डर सता रहा है। कमलेश के हत्यारों ने कबूला है कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष ने 2015 में भड़काऊ बयान दिया था, इसलिए उन्हें मार दिया। इस वजह ने ही ऐसे ही नेताओं की रातों की नींद उड़ा कर रख दी है। यह सभी भयभीत हैं और सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बताया कि उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई है। वैसे आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमलेश के हत्यारों की हिट लिस्ट में वसीम रिजवी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- न तोड़ा होता गठबंधन तो बसपाई भी मना रहे होते जमकर दिवाली, इन सीटों पर हार कर भी जीते अखिलेश

वसीम ने पुलिस को दी जानकारी-

वसीम रिजवी ने शुक्रवार को बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या के आधे घंटे बाद मुझे वॉट्सएप पर धमकियां दी गईं। उससे पहले मेरा सिर काटने का फतवा मुंबई के एक मुल्ला ने जारी किया। साथ ही कई बार धमकी भरे फोन भी आ चुके हैं। मैंने इन सभी की जानकारी लखनऊ पुलिस प्रशासन को दे दी थीं।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: सज गए दीप, अब बनेगा विश्व रिकॉर्ड, जानें सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा- जा सकती है मेरी जान-

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि यह हत्यारों की सरकार है। आज कमलेश तिवारी की हत्या हुई है कल मेरी भी हत्या हो सकती है।
Sadhvi Prachi
साध्वी प्राची – मैं आतंकी संगठन के निशाने पर-
साध्वी प्राची ने तो सीएम योगी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है। उन्होंने आशंका जताई है बीते कुछ दिनों से हरिद्वार स्थित उनके आश्रम के आसपास कुछ संदिग्ध लोग आ रहे हैं जो उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही नहीं साध्वी प्राची ने यह भा कहा कि वह आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं।
इन लोगों ने भी की है सुरक्षा की मांग-
वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी को भी धमकी मिली है। नोएडा सेक्टर- 15 स्थित अमित जानी के कारपोरेट हाउस में गार्ड को बुर्के में आई एक महिला ने धमकी भरा लिफाफा दिया था जिसमें कहा गया कमलेश तिवारी के बाद अब आपकी बारी है। अमित ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। अमित जानी कभी बसपा मुखिया मायावती की मूर्ति तोड़कर सुर्खियों में आए थे व अक्सर विवादास्पद बयान देते रहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो