लखनऊ। जगेन्द्र सिंह के बेटे के अचानक मंत्री राममूर्ति वर्मा के पक्ष में बयान देने के बाद आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर मृत पत्रकार जगेन्द्र सिंह मामले में उनके लड़कों सहित सभी गवाहों की रक्षा करने और सही बात सामने लाने हेतु राज्य सरकार को उपयुक्त माहौल बनाने के निर्देश देने का अनुरोध किया है।