scriptWeather Update: मौसम एक फिर लेगा करवट, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी | Weather update imd alert heavy rain in these states including Up weather forecast | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: मौसम एक फिर लेगा करवट, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather Update: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से अच्छी धूप खिल रही है। इसी वजह से गर्मी देखने को मिलेगी। हालांकि, एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

लखनऊMar 13, 2024 / 06:34 pm

Anand Shukla

Weather update imd alert heavy rain in these states including Up weather forecast

Weather Update

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम के बदलने की संभावना है। बीते कई दिनों से अच्छी धूप खिल रहा है। इससे पारा बढ़ा है और गरमी महसूस होने लगी है। वहीं, मौसम विभाग ने अब बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा, असम, मेघालय, ओडिशा में भी बारिश हुई। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च यानी आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज बारिश और बर्फबारी होगी। हालांकि, 14 मार्च से इसमें कमी आएगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा में आंधी तूफान, बिजली कड़कने जैसी गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 13 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 13-19 मार्च, असम, मेघालय में 13-19 मार्च, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13-17 मार्च के बीच बारिश होने वाली है। वहीं, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 13-16 मार्च, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 13-19 मार्च, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में 16-19 मार्च को बारिश होगी।

Home / Lucknow / Weather Update: मौसम एक फिर लेगा करवट, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो