scriptयोगी सरकार 2.0: यूपी में शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी, पीएम मोदी समेत देशभर के नेता रहेंगे मौजूद | Yogi Adityanath oath ceremony top leaders will come including PM Modi | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार 2.0: यूपी में शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी, पीएम मोदी समेत देशभर के नेता रहेंगे मौजूद

योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को न्योता भी देंगे। संभावना जतायी जा रही है कि अगर व्यस्तता के चलते 21 मार्च को पीएम मोदी का समय नहीं मिलता है तो शपथ ग्रहण समारोह की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है।

लखनऊMar 16, 2022 / 08:28 pm

Vivek Srivastava

योगी सरकार 2.0: यूपी में शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी

योगी सरकार 2.0: यूपी में शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी

UP’s New Cabinet: योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गयी हैं। शपथ ग्रहण समारोह 21 मार्च को प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की कई कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए दर्ज इस ऐतिहासिक जीत को और भी यादगार बनाने के उद्देश्य से सीएम योगी इस शपथ ग्रहण समारोह को अभूतपूर्व बनाने की क़वायद में जुटे हैं। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने जा रहे भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और देशभर के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार यानि आज योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी दिल्ली जाने वाली है। बताया जा रहा है कि ये सभी मंत्रिमंडल गठन पर निर्णय के लिए महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को न्योता भी देंगे। संभावना जतायी जा रही है कि अगर व्यस्तता के चलते 21 मार्च को पीएम मोदी का समय नहीं मिलता है तो शपथ ग्रहण समारोह की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

यूपी में 2024 तक 15 करोड़ लोगों को मिलेगा फ्री-राशन, होली और दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर भी

पिछली बार रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुआ था शपथ ग्रहण

योगी सरकार 1.0 यानि 2017 का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर स्मृति उपवन के मैदान में हुआ था। लेकिन इस बार शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम को चुना गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार शपथ ग्रहण समारोह में ज्यादा लोग एकत्रित हो सकते हैं। साथ वीवीआईपी लोगों की संख्या भी ज्यादा हो सकती है। इस लिहाज से इकाना स्टेडियम अनुकूल जगह रहेगी।

Home / Lucknow / योगी सरकार 2.0: यूपी में शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी, पीएम मोदी समेत देशभर के नेता रहेंगे मौजूद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो