scriptमौसम विभाग का येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी | Meteorological Department Yellow alert heavy rain warning in Mahasamun | Patrika News
महासमुंद

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिणी मध्यप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवात के असर से जिले में भारी बारिश हो सकती है। । मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

महासमुंदAug 08, 2020 / 04:22 pm

Bhawna Chaudhary

rain_

,,

महासमुंद. मौसम विभाग ने महासमुंद जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिणी मध्यप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवात के असर से जिले में भारी बारिश हो सकती है। । मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

महासमुंद जिले में अब तक 738 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 07 अगस्त को महासमुंद में 19.5 एमएम, सरायपाली में 1.6 एमएम और बसना में 08.8, पिथौरा 6.8 एमएम बारिश हुई। वहीं एक जून से अब तक महासमुंद में 672.2, सरायपाली में 891.0 बसना में 839.8, पिथौरा 446.6. और बागबाहरा में 843.1 एमएम बारिश हो चुकी है।

जिले में कुल 738 एमएम बारिश हो चुकी है। जिले में औसम बारिश का अनुमान 1192 का लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वैसे भी सावन महीने में बारिश कम होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है ।

Home / Mahasamund / मौसम विभाग का येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो