महासमुंद

खौफनाक! दोस्तों को वीडियो कॉल कर युवक ने खुद को लगाई आग, नजारा देख कर खड़े हो गए रोंगटे

Mahasamund Crime News: सरायपाली ग्राम गिरसा की पहाड़ी में एक युवक अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर शरीर में पेट्रोल छिड़क कर अग्निस्नान कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

महासमुंदMay 06, 2024 / 03:36 pm

Khyati Parihar

CG Suicide News: सरायपाली ग्राम गिरसा की पहाड़ी में एक युवक अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर शरीर में पेट्रोल छिड़क कर अग्निस्नान कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आत्महत्या करते वीडियो कॉलिंग में उसके दोस्त उसको आत्मघाती कदम ना उठाने की हिदायत देते रहे, लेकिन उसने किसी की न सुनी और मौत को गले लगा लिया।
ग्राम बानीगिरोला निवासी नंदलाल पिता देराम पटेल (20) घर में बिना बताए तीन मई से गायब था। 4 मई को शाम 5 बजे उसने अपने गांव के एक दोस्त को मोबाइल से वीडियो कॉल किया और आत्मघाती कदम उठाने की बात कही। जिस पर उसके दोस्त उसको समझाते रहे और जो भी समस्याएं है उसका समाधान करने का आश्वासन देते रहे। किसी की बात न सुनते हुए उसने एक पत्थर में मोबाइल को टिकाकर वीडियो कॉलिंग चालू रखा और शरीर पर पेट्रोल से नहा लिया। देखते ही देखते सिर में माचिस मार दी। जैसे ही माचिस की तिल्ली पेट्रोल के संपर्क में आई वह वीडियो कॉलिंग से हटकर चिल्लाने लगा। अपने आप को बचाने जोर-जोर से चिल्लाता रहा। जिसकी आवाज वीडियो कॉलिंग से उसके दोस्त सुनते रहे। इस तरह पेट्रोल छिड़कर उसने अग्नि स्नान कर लिया और मौके पर ही मौत हो गई। युवक के गुम होने की सूचना बानीगिरोला निवासी निराकार पटेल पिता लालसाय पटेल (32) ने 4 मई को ही थाना में दर्ज कराई थी। 4 मई को ही शाम को हुई घटना की भी जानकारी उन्हें हुई। घटना के 15 घंटे बाद सुबह लगभग 8 बजे परिजनों को उसकी लाश मिली।
यह भी पढ़ें

पत्रिका युवा संवाद: मतदान को लेकर युवाओं में भारी उत्साह, बोले – पूरी सजगता के साथ हम डालेंगे वोट

दरअसल, वीडियो कॉलिंग में वह दमोहदरहा की पहाड़ी बोला जिसे उसके दोस्त कालीदरहा समझे। इस कारण कुछ लोग खोजने कालीदरहा पहाड़ी चले गए। बाद में वीडियो कॉलिंग के रिकॉर्डिंग को बार-बार सुना, तब दमोदरहा की पहाड़ी बोला था और फिर दमोदरहा की पहाड़ी कि ओर जा ही रहे थे, तभी गांव में पहाड़ी में एक लाश देखे जाने की बात आग की तरह फैल गई थी। पत्ता तोड़ाई करने गिरसा के ग्रामीण 5 मई को पहाड़ी की ओर गए थे। ग्रामीणों ने लाश देखी। तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों व कोटवार को सूचना दी। तब तक उसके परिजन भी गिरसा पहुंच चुके थे। घटनास्थल पर उसकी चप्पल पास में साइकिल पड़ी हुई मिली। साथ ही मृतक का मोबाइल व पेट्रोल का खाली डब्बा, चप्पल मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी। फोरेंसिक टीम भी दोपहर 3 बजे के आसपास पहाड़ी स्थल पर पहुंची। युवक की मौत के कारण का पता पुलिस लगा रही है। पुलिस ने वीडियो, साइकिल, पेट्रोल का डिब्बा, चप्पल, मोबाइल के आधार पर प्राथमिक दृष्टया आत्महत्या किए जाने की बात कर रही है।

घर से साइकिल व मोबाइल लेकर निकला था

मृतक के परिजन मृतक के साइकिल व मोबाइल से मृतक की पहचान नंदलाल के रूप में की। घटनास्थल पर मृतक के शरीर में कपड़े का एक टुकड़ा तक नहीं बचा था। पूरा शरीर जल गया था और मुंह के बल गिरा था। मृतक साइकिल को लगभग घटना स्थल से आधा किलोमीटर पहले छोड़कर पहाड़ी में छोड़ दिया था। आत्महत्या करते वीडियो ग्रामीण व परिजनों द्वारा पुलिस को भी दिखाया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि नंदलाल की शादी लगभग दो माह पूर्व ही नूनपानी से हुई थी। शादी के दो माह बाद ही उनकी बहू अब विधवा हो गई।
यह भी पढ़ें

CG 3rd Phase Election: छत्तीसगढ़ में थम गया चुनावी शोर, मैदान में ताल ठोक रहे 168 प्रत्याशी…7 मई को होगा मतदान

Hindi News / Mahasamund / खौफनाक! दोस्तों को वीडियो कॉल कर युवक ने खुद को लगाई आग, नजारा देख कर खड़े हो गए रोंगटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.