13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG 3rd Phase Election: छत्तीसगढ़ में थम गया चुनावी शोर, मैदान में ताल ठोक रहे 168 प्रत्याशी…7 मई को होगा मतदान

CG Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को शाम 5 बजे तक राजनीतिक पार्टियां रैलियों, सभाओं के माध्यम से जोरशोर से प्रचार में जुटी हुई थीं।

2 min read
Google source verification
CG 3rd Phase voting 2024, ELECTION 2024

CG Lok Sabha Election 3 Phase: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को शाम 5 बजे तक राजनीतिक पार्टियां रैलियों, सभाओं के माध्यम से जोरशोर से प्रचार में जुटी हुई थीं। मतदान के 48 घंटे पहले यह शोरगुल थम गया है, साथ ही शराब दुकानें, बार भी बंद कर दिए गए हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए प्रमुख रूप से दो पार्टियां भाजपा व कांग्रेस ही मैदाने जंग में नजर आ रही हैं।

इन्हीं पार्टियों के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं का अभी तक दौरा चल रहा था। सभाओं व रैलियों के माध्यम से जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सभाएं व रैलियाें के माध्यम से प्रचार मतदान के 48 घंटे पहले ही बंद करना है। चूंकि 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है, लिहाजा चुनावी शोरगुल 5 मई को शाम 5 बजे के बाद प्रचार का यह शोर थम गया। इसके इस ही अब पार्टियों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने-अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार में जुट गए हैं।

यह भी पढ़े: Weather Update: भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर, कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश...IMD का अलर्ट जारी

सुबह से शाम तक राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

सार्वजनिक रूप से रैलियों व सभाओं के माध्यम ये चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को राजनीतिक दलों ने सुबह से शाम तक मतदाताओं को लुभाने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दलों ने सुबह से ही बैड बाजे के साथ रैलियां निकाली और अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया।

48 घंटे का ड्राई डे भी…

चुनाव को निर्विघ्न व निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से 5 से 7 मई मतदान समाप्ति तक जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की सभी शराब दुकानें बंद रखने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने दिए थे। लिहाजा रविवार जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट, बार, क्लब आदि की समस्त दुकानों, भंडारण, भंडागार गतौरी, बिलासपुर को मतदान समाप्ति के 48 घंटे के पूर्व 5 मई की शाम 6 बजे से 7 मई को मतदान समाप्ति तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस पर पुलिस एवं आबकारी विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़े: लव, सेक्स और मर्डर! नहाने के बहाने पत्नी चौकीदार से बनाती थी अवैध संबंध, पति ने देखा तो... हो गया कांड