scriptअयोध्या जा रहे नेपाल के अतिथियों का हुआ भावनात्मक स्वागत, बोले…राम हमारे पाहुन | mahrajganj news, nepali guest going to ayodhya welcome on sonauli | Patrika News
महाराजगंज

अयोध्या जा रहे नेपाल के अतिथियों का हुआ भावनात्मक स्वागत, बोले…राम हमारे पाहुन

प्रशासन ने नेपाल के अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर नेपाल से आमंत्रित लोगों का आगमन भी शुरू हो गया है। शनिवार को विधायक ऋषि त्रिपाठी और नौतनवा एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने ढोल नगाड़ा के साथ पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद ये सभी लोग सोनौली सीमा से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

महाराजगंजJan 20, 2024 / 05:40 pm

anoop shukla

अयोध्या जा रहे नेपाल के अतिथियों का हुआ भावनात्मक स्वागत, बोले...राम हमारे पाहुन

अयोध्या जा रहे नेपाल के अतिथियों का हुआ भावनात्मक स्वागत, बोले…राम हमारे पाहुन

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए नेपाल से विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल सोनौली बॉर्डर पहुंचा। भारतीय सीमा में नौतनवा विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सभी को 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचना है।
नगाड़ा के साथ पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत

प्रशासन ने नेपाल के अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर नेपाल से आमंत्रित लोगों का आगमन भी शुरू हो गया है। शनिवार को विधायक ऋषि त्रिपाठी और नौतनवा एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने ढोल नगाड़ा के साथ पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद ये सभी लोग सोनौली सीमा से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
अयोध्या जाने वाले ये हैं अतिथि

नेपाल से आए प्रतिनिधि मंडल में विश्व हिंदू परिषद नेपाल के अध्यक्ष टीका पहाड़ी,आयोजन सचिव प्रहलाद रेग्मी,पूर्व सचिव पशुपतिनाथ मंदिर विकास कोष रमेश उप्रेती, सचिव पशुपतिनाथ विकास कोष राजू खत्री सहित शामिल रहे। अध्यक्ष टीका राम ने कहा कि इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनाना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि माता सीता नेपाल की थीं।ऐसे में प्रभु राम हमारे पाहुन हैं। 22 जनवरी को उनके मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर हम सभी इस पुण्य के भागी होंगे।

Hindi News/ Mahrajganj / अयोध्या जा रहे नेपाल के अतिथियों का हुआ भावनात्मक स्वागत, बोले…राम हमारे पाहुन

ट्रेंडिंग वीडियो