scriptपुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, SP बोले..आरोप बेबुनियाद | youth death after police torchure | Patrika News
महाराजगंज

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, SP बोले..आरोप बेबुनियाद

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों का कहना है कि बीते शुक्रवार की रात श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ मुड़कटिया में रात करीब 11 बजे पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस ने अंकुर पुत्र सोमनाथ की जमकर पिटाई की और उसे थाने ले गई। आरोप है कि थाने में भी रात भर पिटाई के बाद पुलिस ने उसे अधमरा होने की स्थिति में छोड़ दिया।

महाराजगंजFeb 04, 2024 / 11:17 pm

anoop shukla

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, SP बोले..आरोप बेबुनियाद

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, SP बोले..आरोप बेबुनियाद

श्यामदेउरवां क्षेत्र के एक युवक की मौत को लेकर उसके परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों ने पनियरा थाने की पुलिस पर थाने में उसकी निर्ममता से पिटाई करने का आरोप लगाया है। घायल अवस्था मे इलाज के दौरान गोरखपुर ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों का कहना है कि बीते शुक्रवार की रात श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ मुड़कटिया में रात करीब 11 बजे पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस ने अंकुर पुत्र सोमनाथ की जमकर पिटाई की और उसे थाने ले गई। आरोप है कि थाने में भी रात भर पिटाई के बाद पुलिस ने उसे अधमरा होने की स्थिति में छोड़ दिया।
भाई ने बोला, पुलिस की ज्यादती से गई जान

पीड़ित परिजनों का कहना है कि घायलावस्था में लोगों की मदद से युवक अंकुर अपने घर पहुंचा। पिटाई से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी। आनन-फानन में परिजन उसे मेडिसीटी हास्पिटल लेकर पहुंचे। जहां शनिवार की रात में अंकुर की मौत हो गई।मृतक अंकुर के चचेरे भाई आलोक पासवान ने बताया कि पुलिस की ज्यादती ने अंकुर की जान ले ली। उसने बताया कि घर से पीटते हुए पुलिस उसे गाड़ी में लेकर चली गई थी। सुबह उसे जख्मी हालत में लेकर गोरखपुर के निजी हास्पिटल पहुंचे।लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।
SP महराजगंज

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने इस मामले में बताया कि सारे साक्ष्य एवं गवाह पुलिस के पास मौजूद हैं। मृतक का मानसिक हालत ठीक नहीं था।वह गांव में धारदार हथियार लेकर घूमता था।भाईयों के साथ भी उसका आपसी विवाद था।मृतक अपनी मां से भी मारपीट करता रहता था।उन्होंने कहा कि पुलिस पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं।

Hindi News/ Mahrajganj / पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप, SP बोले..आरोप बेबुनियाद

ट्रेंडिंग वीडियो