31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश की मंडियों में नए कपास का मुहूर्त

इंदौर बाजार भाव 31 अगस्त 2022- प्रदेश की 8 से 10 मंडियों में नया कपास आया, भाव 8000 से 10000 रुपए क्विंटल खुला

4 min read
Google source verification

इंदौर

image

Vishal Mate

Aug 31, 2022

मध्यप्रदेश की मंडियों में नए कपास का मुहूर्त

मध्यप्रदेश की मंडियों में नए कपास का मुहूर्त

नए कपास्या का हुआ श्रीगणेश
इंदौर. मध्यप्रदेश की 8 से 10 मंडियों में गणेशचतुर्थी के उपलक्ष्य में नए कपास के मुहूर्त सौदे हुए। नया कपास 8000 से 10000 रुपए क्विंटल बिका। कपास्या खली के दलाल लक्ष्मण कुमार अग्रवाल द्वारा नए कपास्या का मुहर्त सौदा किया गया जिसमें बेचवाल जयेश कॉट, कुक्षी के राजू पाटीदार एवं खरीददार आयल मिल, इंदौर के नितिन गोयलजी को मुहर्त सौदा में 1 मोटर भाव 3261 रुपए प्रति क्विंटल का हुआ। नई कपास की आवक के डर से एवं पिछले 8 दिनों से निकल रही धूप के कारण पुराने कपास्या के स्टॉकिस्टो ने भारी मात्रा में पुराने कपास्या की बिकवाली की है , जिसके कारण आज प्रदेश में पुराने कपास्या में करीब 100 प्रति क्विंटल तक की मंदी आई है। मध्यप्रदेश में पुराने कपास्या का स्टॉक अधिक मात्रा में होने के कारण ओर पुराने कपास्या की बिकवाली के कारण कपास्या खली में करीब 75 प्रति बोरी 60 किलोग्राम की गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह में देश के अन्य राज्यों में भी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी कपास की आवक बढ़ती रहेंगी। अभी प्रदेश में करीब 10000 गठान की आवक हो रही है, जो कि इसी सप्ताह में (मौसम ठीक रहा तो ) करीब 25000 गठान की आवक होने की उम्मीद है जिस कारण कपास्या व कपास्या खली में और मंदी आने की संभावना है।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 2100 देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 2975 रुपए।

सराफा बाजार...
गणेश चतुर्थी पर सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक हुई फिकी
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई मंदी से घरेलू बाजार में गणेश चतुर्थी पर सोना-चांदी की चमकी फिकी हुई। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1727.40 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1710.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 18.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 18.04 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 54900 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52350 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 55000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
----------------------------
आलू-प्याज में मांग कमजोर
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में मांग कमजोर रहने से आलू-प्याज के भाव दबे रहे। इंदौर मंडी में प्याज की 60 हजार, आलू की 9 हजार व लहसुन की 8 हजार बोरी आवक हुई। प्याज बेस्ट 900 से 1100, एवरेज 700 से 900, गोल्टा 400 से 700, गोल्टी 300 से 400, आलू ज्योति 1500 से 1700, चिप्स सोना 1400 से 1550, लहसुन ऊंटी सुपर 2500 से 2800, बोल्ड 2100 से 2200, एवरेज 1700 से 2000 रुपए क्विंटल बिका।
-----------------------
सोयाबीन के भाव में मंदी का वातावरण
इंदौर. सोया खली में मांग कमजोर रहने के साथ भाव में आई गिरावट के असर से सोयाबीन के भाव में मंदी का वातावरण बना हुआ है। उधर यूएसडीए ने कहा की अमरीका में 57 प्रतिशत फसले अच्छी स्थिति में है जो मार्केंट के अनुमानित 56 प्रतिशत से बेहतर है । अमरीका की खबरों के कारण भारतीय बाजार में सोया खली में मंदी आई है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1670 से 1680, मुंबई मूंगफली तेल 1680, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1215 से 1220, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1185 से 1190, मुंबई सोया रिफाइंड 1260, मुंबई पाम तेल 1055, इंदौर पाम 1130, राजकोट तेलिया 2600, गुजरात लूज 1675, कपास्या तेल इंदौर 1260 रुपए।
तिलहन : सरसों 6000 से 6200, रायड़ा 5800 से 6000, सोयाबीन 5000 से 5385 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 43000 से 44000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5600, कास्ता 5450, लक्ष्मी 5525, सांवरिया 5600, खंडवा ऑइल 5575, रुचि 5425, धानुका 5500, एमएस नीमच 5500, पचोरा 5550, प्रकाश 5400, सिवनी 5300 व एवी 5450 रुपए।

----
अनाज मंडी..
सरकारी योजनाओं से गिरे चने के दाम
इंदौर. गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मंडी बंद रही। प्राइवेट कारोबार में चना का भाव घटकर 4900 रुपए बोला गया। बताया जा रहा है कि सरकारी योजनाओं व स्टॉक अधिक होने से चने के दाम समर्थन मूल्य से नीचे चल रहे है। केंद्र सरकार राज्यों को 15 लाख टन चना दाल देगी। केंद्र सरकार राज्यों को 8 रुपये प्रति किलो डिस्काउंट पर चना दाल देगी। वर्तमान में, नैफेड के पास बफर स्टॉक के तहत 31 लाख टन से अधिक चना है, जो सभी दालों के लिए 23 लाख टन के केंद्र के बफर स्टॉक मानदंड के मुकाबले है। इसके पास 35.7 लाख टन दालों का स्टॉक है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4500, काबुली सूडान 6000, मसूर कनाडा 6400, तुवर लेमन 7200, तुवर अफ्रीका 7550, तुवर अरुषा 5750, गजरी 5600 व उड़द एफएक्यू 7100 रुपए तेज रही।
दलहन- चना 4900 से 4950, विशाल 4700 से 4800, डंकी चना 4400 से 4500, मसूर 6250 से 6275, तुवर महाराष्ट्र 7700 से 7900, कर्नाटक 7800 से 8000, निमाड़ी 6700 से 7200, मूंग 6400 से 6500, एवरेज 5500 से 5900, उड़द 7400 से 7600, मीडियम 6300 से 6800, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6100 से 6200, मीडियम 6300 से 6400, बोल्ड 6500 से 6600, मसूर दाल मीडियम 7450 से 7550, बोल्ड 7650 से 7750, तुवर दाल सवा नंबर 9200 से 9300, फूल 9500 से 9600, बेस्ट तुवर दाल 9700 से 10900, मूंग दाल मीडियम 8400 से 8500, बोल्ड 8600 से 8700, मूंग मोगर 8700 से 8800, बोल्ड 8900 से 9000, उड़द दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300, उड़द मोगर 9800 से 9900, बोल्ड 10000 से 10100 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 11300, (42-44) 11100, (44-46) 10900, (58-60) 99000 रुपए।

Story Loader