scriptसीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्काल होना चाहिए निराकरण | CM helpline complaints should be resolved immediately | Patrika News
मंडला

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्काल होना चाहिए निराकरण

समीक्षा बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने दिए निर्देश

मंडलाOct 04, 2022 / 03:34 pm

Mangal Singh Thakur

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्काल होना चाहिए निराकरण

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्काल होना चाहिए निराकरण

मंडला. सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी प्रतिदिन शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में खराब प्रदर्शन करने पर नाराजगी जाहिर की। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ‘डी श्रेणी’ के विभागों को नोटिस जारी करने और वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आयुष्मान पंजीयन की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए कहा कि जीआरएस पंचायत स्तर पर सुबह 6 बजे से घर-घर जाकर आयुष्मान पंजीयन करें। वनाधिकार पट्टेधारियों को शतप्रतिशत पीडीएस लाभ दें। उन्होंने उज्ज्वला योजना के संबंध में भी आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के आवेदन भी जनसेवा शिविर में प्राप्त करें तथा पात्रों की सूची बनाएं। निर्देश दिए कि इन शिविरों में राजस्व समस्याओं नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि के भी आवेदन लें। बैठक में उन्होंने ग्रामसभाओं के आयोजन एवं पारित प्रस्तावों के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह में वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में सम्परिवर्तन के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

 

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी प्रतिदिन शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में खराब प्रदर्शन करने पर नाराजगी जाहिर की। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ‘डी श्रेणी’ के विभागों को नोटिस जारी करने और वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आयुष्मान पंजीयन की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए कहा कि जीआरएस पंचायत स्तर पर सुबह 6 बजे से घर-घर जाकर आयुष्मान पंजीयन करें। वनाधिकार पट्टेधारियों को शतप्रतिशत पीडीएस लाभ दें। उन्होंने उज्ज्वला योजना के संबंध में भी आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के आवेदन भी जनसेवा शिविर में प्राप्त करें तथा पात्रों की सूची बनाएं। निर्देश दिए कि इन शिविरों में राजस्व समस्याओं नामांतरण, सीमांकन, बटवारा आदि के भी आवेदन लें। बैठक में उन्होंने ग्रामसभाओं के आयोजन एवं पारित प्रस्तावों के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह में वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में सम्परिवर्तन के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

Home / Mandla / सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का तत्काल होना चाहिए निराकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो