scriptएशियन गेम्स में इंडियन हैंडबॉल टीम ने जीता गोल्ड | Indian handball team won gold in Asian Games | Patrika News
मंडला

एशियन गेम्स में इंडियन हैंडबॉल टीम ने जीता गोल्ड

जिले की कोच सोना ने इंडियन टीम को किया प्रशिक्षित

मंडलाDec 10, 2019 / 07:18 pm

Mangal Singh Thakur

Indian handball team won gold in Asian Games

Indian handball team won gold in Asian Games

मंडला. नेपाल के काठमांडू में 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2019 तक आयोजित हो रहे एशियन गेम्स में इंडियन टीम ने नेपाल टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम में शामिल देश भर के खिलाडिय़ों को पटियाला में विशेष ट्रेनिंग दी गई। जिले की विक्रम अवार्डी हैंडबॉल प्रशिक्षक सोना दुबे को भारतीय हैंडबॉल महिला टीम की कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला में कार्यरत हैंडबॉल प्रशिक्षक सोना ने बताया कि पटियाला में 10 नवंबर से एशियन गेम्स के लिये महिला टीम के खिलाडिय़ों को विशेष ट्रेनिंग दी गई। यह टे्रनिंग 1 दिसंबर तक जारी रही। उक्त प्रशिक्षण में पूरे देश से 23 महिला खिलाडिय़ों को चयनित किया गया। जिन्हें विशेष ट्रेङ्क्षनग देने की जिम्मेदारी दो हैंडबॉल प्रशिक्षकों को दी गई थी। जिनमें से दूसरे कोच एनआईएस पटियाला के कोच मोहिंदर लाल हैं। प्रशिक्षक सोना ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में 13वीं एशियन गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें भारतीय टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नेपाल देश के पोखरा नामक स्थान पर हैंडबॉल गेम का फाइनल मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की।
कोच सोना ने बताया कि पटियाला में चल रहे एशियन गेम्स के नेशनल कैंप में प्रदर्शन के आधार पर 23 में से 16 महिला खिलाडिय़ों का चयन काठमांडू के लिए किया गया था। उक्त टीम में इंडियन रेलवे, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान की हैंडबॉल महिला खिलाडिय़ों का चयन किया गया। कोच सोना और मोहिंदर लाल इंडियन टीम के 16 खिलाडिय़ों को लेकर 2 दिसंबर को काठमांडू के लिए रवाना हुए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो