scriptविधायक की चेतावनी के बाद प्रशासन ने लगाई हाइवे की दौड़ | MLA gives threat to contractor | Patrika News
मंडला

विधायक की चेतावनी के बाद प्रशासन ने लगाई हाइवे की दौड़

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ मंडला से उदयपुर तक पूरे सड़क का मुआयना किया

मंडलाJan 05, 2019 / 04:51 pm

shivmangal singh

MLA gives threat to contractor

MLA gives threat to contractor

मंडला. लगभग तीन वर्षों से अधूरे पड़े निर्माणाधीन मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य मे तेजी लाने की कवायद शुरु कर दी गई हैं। विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने सख्ती बरतते हुए हाइवे के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को चेतावनी दी है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर आए दिन सवाल खड़े होते ही रहते हैं जिले के अंदर निर्माणाधीन सड़क की दुर्दशा लंबे समय से दुखदाई बना हुआ है। जानकारी अनुसार, उक्त निर्माण कंपनी का टेंडर जुलाई 2017 में ही आफ्टर एक्सटेंशन के बाद भी समाप्त हो चुका है। काम रोक दिए जाने के कारण मंडला-जबलपुर का सफर बेहद असुरक्षित हो चुका है। यही कारण है कि निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले शुक्रवार को एनएच निर्माण कंपनी के एमडी डिविजनल अशोक शर्मा अपने कांट्रैक्टर नेमा सहित विधायक से मिले और वर्तमान स्थिति की वर्क रिपोर्ट भी सौंपी। डॉ मर्सकोले द्वारा निर्माण कम्पनी को शीघ्र काम पूरा कराने निर्देशित किया गया अन्यथा रिटेंडरिंग के लिए उच्चस्तरीय कार्यवाही कराने का अल्टीमेटम भी दिया गया।
पूरे अमले ने लगाई दौड़
एनएच निर्माण कंपनी एमडी अशोक शर्मा द्वारा बताया गया विधायक के निर्देशन के बाद कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार-निवास सहित अधिकारियों के साथ मंडला से उदयपुर तक पूरे सड़क का मुआयना किया गया। साथ ही कांट्रैक्टर के कमिटमेंट अनुसार आवश्यक संसाधनों को बढ़ाकर युद्ध स्तर में काम कर आगामी जून माह तक कार्य पूर्ण करने की बात कही गई। निर्देश दिए गए हैं कि मंडला से फूलसागर तक के मार्ग को प्राथमिकता देते हुए 20 फरवरी तक पूर्णं कराया जाये ताकि लोगों को निवास मार्ग से जबलपुर जाने में भी आसानी हो। सड़क निर्माण में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया है कि सड़क निर्माण का कार्य मण्डला और जबलपुर दोनों ओर से किया जाए जिससे कार्य में गति लाई जा सके। सड़क और पुलों का निर्माण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस संबंध में अनियमितता पाए जाने पर निर्माण एजेंसी के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों की भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क किनारे किये गये अतिक्रमणों को जांच कर हटाने की कार्यवाही करें जिससे यातायात बाधित नहीं हो। उन्होंने तहसीलदार नारायणगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द रिपोर्ट सौंपे।

Home / Mandla / विधायक की चेतावनी के बाद प्रशासन ने लगाई हाइवे की दौड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो