scriptकरियागांव में चला नशा मुक्ति अभियान | Nasha Mukti Abhiyan | Patrika News
मंडला

करियागांव में चला नशा मुक्ति अभियान

ग्रामीणों को सुधारने के लिए पुलिस सक्रिय

मंडलाAug 17, 2018 / 07:31 pm

shivmangal singh

nasha-mukti-abhiyan

Nasha Mukti Abhiyan

अंजनिया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीओपी नैनपुर पीएस मरावी, थाना प्रभारी बम्हनी दीपक शेजवार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में चल रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत चौकी अंजनिया के ग्राम करियागांव में शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं, ग्राम की स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद किया गया। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में उपस्थित लोगों को जागरुक किया गया। जानकारी के अनुसार, ग्राम की आजीविका मिशन समूह की महिलाओं द्वारा पूर्व में भी गांव को नशा मुक्त करने के लिए जन जागरूक अभियान एवं जन आंदोलन चलाया गया जिसमें अंजनिया पुलिस काी मदद ली गई। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक राजपाल सिंह बघेल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों के साथ गांव को नशा मुक्त करने के संबंध में जनसंवाद किया गया एवं ग्राम की सभी मोहल्लों में गली-गली में नशा मुक्ति रैली निकाली गई। समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर नशा मुक्ति आंदोलन को भरपूर सहयोग देकर नशा न करने की शपथ भी ली।
समझाइश-चेतावनी साथ-साथ
ग्रामीणों को बताया गया कि घर में शराब पीने वाले व्यक्तियों की वजह से घर का संतुलन खराब हो जाता है। घर एवं समाज का संतुलन बनाए रखने के लिए व्यक्तियों की नशे से दूर रहना चाहिए। इस संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया और नशे से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया। उपस्थित सभी जनसमूह के साथ जनसंवाद के बाद करियाग्राम में पैदल भ्रमण किया गया एवं नशा करने वाले व्यक्तियों को घर-घर जाकर समझाइश दी गई और दोबारा नशे की हालत में मिलने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। नशा मुक्ति अभियान रैली में शामिल उत्साहित सभी बच्चों को अंजनिया पुलिस की ओर से चॉकलेट-बिस्किट वितरण की गई। उक्त जनसंवाद एवं नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में चौकी अंजनिया प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक उईके, प्रधान आरक्षक सोमनाथ, सैनिक रामस्वरूप पटेल उपस्थित रहे।

Home / Mandla / करियागांव में चला नशा मुक्ति अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो