scriptThe restoration work was not done on the dug roads, people are getting | जगह-जगह खोद दी सड़कें पर रेस्टोरेशन का काम नहीं किया, लोग हो रहे परेशान | Patrika News

जगह-जगह खोद दी सड़कें पर रेस्टोरेशन का काम नहीं किया, लोग हो रहे परेशान

locationमंडलाPublished: Jun 01, 2023 11:02:55 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

सीवर लाइन बिछाने के कार्य में लापरवाही

जगह-जगह खोद दी सड़कें पर रेस्टोरेशन का काम नहीं किया, लोग हो रहे परेशान
जगह-जगह खोद दी सड़कें पर रेस्टोरेशन का काम नहीं किया, लोग हो रहे परेशान

मंडला. शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम भले ही आने वाले सालों में नर्मदा में होने वाले प्रदूषण को रोकने में प्रभावी होगा लेकिन फिलहाल सीवर लाइन बिछाने का काम जिस लापरवाही और आमजनों की परेशानियों को नजर अंदाज करके किया जा रहा है। उससे लोगों का सब्र टूटता जा रहा है। लगातार सोशल मीडिया के साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा सीवर लाइन निर्माण में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के साथ ही निर्माण कार्यों के दौरान जरूरी सुरक्षा को दरकिनार किए जाने की शिकायत की जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.