scriptमनमानी बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान | Villagers upset due to arbitrary power cuts | Patrika News
मंडला

मनमानी बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

बिजली न रहने से विद्यार्थी एवं किसानो की दिक्कत बड़ी

मंडलाFeb 14, 2020 / 10:40 pm

ajay gupta

Villagers upset due to arbitrary power cuts

मनमानी बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

बिजली न रहने से विद्यार्थी एवं किसानो की दिक्कत बड़ी
निवास। बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत उदयपुर पॉवर हॉउस के अंतर्गत लगभग 40 गाँवो में दिन रात मिलाकर लगभग 7 से 8 घण्टो की कटौती की जा रही है। जिससे स्कूली बच्चों के साथ साथ किसानो और व्यापारियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि मार्च माह के शुरूआत से ही बोर्ड परीक्षाएं चालू होती है। जिसे लेकर स्कूली बच्चे तैयारियो में लगे हुए है लेकिन बिजली विभाग के द्वारा रात और दिन में लगभग 7 से 8 घण्टो की कटौती की जा रही है जिससे बच्चों को अपनी पढाई मोमबत्ती के सहारे करनी पड़ रही है। रात में 12 बजे के बाद लगभग 5 घंटो की कटौती कर सुबह लाईट दी जाती है। जिससे बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। यही हाल दिन का हर 1 घण्टे में ट्रिपिंग की जाती है दिन में भी 3 से 4 घण्टो की कटौती की जा रही है। जिससे किसानो की सिचाई में बाधा आ रही है। किसानो के द्वारा विभाग से टीसी कनेक्शन लिया गया है परन्तु कटौती के चलते इन्हें डीजल का भी खर्चा सहन करना पड़ रहा है। यही हाल व्यपारियो का भी है बिजली कटौती से रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे है।

Home / Mandla / मनमानी बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो