scriptराहत-2 में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत | Woman dies after operation in Rahat-2 | Patrika News
मंडला

राहत-2 में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

परिजनो ने लगाया लापरवाही का आरोप

मंडलाNov 17, 2019 / 12:09 pm

Mangal Singh Thakur

राहत-2 में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

राहत-2 में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

मंडला। जिले में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर राहत-2 जहां हजारों लोगों को मुस्कान दी, तो वहीं एक परिवार को कभी ना भरने वाला जख्म दे गया। शिविर के माध्यम से देश भर से आए चिकित्सकों द्वारा सेवाएं देकर मरीजों का दर्द दूर किया गया। जिनका उपचार जिले में सुविधाओं के अभाव में नहीं हो सका ऐसे मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए भोपाल, इन्दौर, जबलपुर महानगरों में भेजकर उपचार मुहैया कराया गया। लेकिन कटरा अस्पताल में चिकित्सकों और स्टॉफ की लापरवाही ने महिला की जान ले ली। जानकारी के अनुसार के अनुसार बिछिया ब्लॉक के ग्राम खामटीपुर निवासी दुर्गेश पटेल ने अपनी पत्नी साधना (40) को उपचार के लिए राहत 2 शिविर लेकर गए। 11 नवंबर को पहुंचे दुर्गेश को साधना के बच्चेदानी के ऑपरेशन की बात कही गई। जिसके लिए ब्ल्ड, सोनोग्राफी सहित विभिन्न जांचों के बाद ऑपरेशन के कटरा हॉस्पिटल रेफर किया गया। दुर्गेश अपनी पत्नी के उपचार के लिए तीन दिन तक उम्मीद लगाए इंतजार करता रहा। दुर्गेश का कहना है कि उपचार के लिए 17 अक्टूबर से प्रयास किया जा रहा था। बिछिया में स्क्रीनिंग के दौरान साधना का चयन राहत 2 शिविर में ऑपरेशन के लिए किया था। ऑपरेशन के लिए साधना को 11 तरीख को ही यूरिन नली लगा दी गई थी। पूरे दिन भूखा रखा जाता था जब रात तक ऑपरेशन नहीं होता तो खाना देने के लिए बोल देते। चार दिन के इंतजार के बाद गुरुवार को उपचार किया गया। जहां ऑपरेशन के बाद गुरुवार की रात को चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर शव परिजनो को सौंप दिया। आनन-फानन में महिला के परिजनों को शव लेकर गांव भेज दिया गया। शुक्रवार को गमगीन महौल में महिला का अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि घटना के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।


अस्पतालों भटकते रहे मरीज
राहत 2 स्वास्थ्य शिविर के लिए 7 से 14 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या तो देखते हुए शिविर का समय बढ़ा दिया गया। कलेक्टर के आदेश के बाद शिविर में पंजीकृत ऐसे मरीज जिन्हें सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया था लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी शल्य चिकित्सा नहीं कराई है। उनका 17 नवंबर तक ऑपरेशन किया जाएगा। इसी उम्मीद से शुक्रवार को दर्जनो मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन आधो से ज्यादा मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। कुछ मरीजों को ऑपरेशन करने की वजह दवा देकर वापस कर दिया गया। जो मरीज ऑपरेशन कराने की जिदï्द करते रहे उन्हें बाद में जबलपुर भेजने की बात कही गई। बताया गया कि शिविर में स्व प्रेरणा से सेवा देने वाले मरीज 14 नवबंर को वापस चले गए। अस्पतालों में सेवा देने के लिए संभाग के कुछ ही चिकित्सक बचे। जिसके कारण चिकित्सकों की कमी हो गई।

Home / Mandla / राहत-2 में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो