scriptजगाना होगा अपने भीतर के शौर्य को | You have to awaken your inner bravery | Patrika News
मंडला

जगाना होगा अपने भीतर के शौर्य को

दशहरा पर हिंदू सेवा परिषद् ने किया शस्त्रपूजन

मंडलाOct 17, 2021 / 09:39 am

Mangal Singh Thakur

जगाना होगा अपने भीतर के शौर्य को

जगाना होगा अपने भीतर के शौर्य को

निवास. दशहरा पर्व पर हिंदू सेवा परिषद् के द्वारा निवास के ग्राम पिपरिया में शस्त्रपूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिंदू सेवा परिषद् प्रदेशाध्यक्ष अतुल जसवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें शस्त्रों के माध्यम से ही अपने भीतर के शौर्य को जगाना होगा। तब ही हिंदू धर्म सुरक्षित रह सकता है। काश्मीर 1990 में भी सुरक्षित नहीं था और वर्तमान में भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। जिलाध्यक्ष डॉ संतोष कछवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शस्त्रपूजन की यह परंपरा सनातन काल से चली आ रही है। भगवान श्रीराम ने भी लंका पर विजय प्राप्त करने के पूर्व इसी तरह शस्त्रपूजन किया था। प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व शांति के लिए भारत को विश्व गुरु बनाना होगा। जिसके लिए हिंदुत्व को बचाये रखना होगा। भारतीय सेना के पूर्व सैनिक नंदकिशोर रजक ने कहा कि बच्चों को ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार के स्थान पर मंगल भवन अमंगल हारी सिखाते हुए धार्मिक ज्ञान दिया जाना चाहिए। ताकि ये बड़े होकर देश के काम आ सकें। कार्यक्रम में प्रशांत सोनी, रोहित चौकसे, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष डॉ संतोष कछवाहा, प्रशांत सोनी, आनंद मरावी, विपिन धनगर, अनिल कछवाहा, दिनेश बर्मन, संचित जायसवाल, अभिषेक ठाकुर, राहुल, पप्पू, अंकित, संतोष, रामकरन, सचिन, सत्यम, राजा, कार्तिक, अंकित, सौरभ, कमलेश, मुनेश, रतन आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्र वादी युवा वाहिनी ने किया शस्त्र पूजन
मंडला. विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्र वादी युवा वाहिनी परिवार द्वारा बम्हनी बंजर के श्रीराम मंदिर में शस्त्र पूजन किया गया। हिन्दू धर्म के प्रमुख शस्त्र गदा, तलवार, धनुष बाण, त्रिशूल का पूजन बम्हनी नगर संयोजक भागवत हरदहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राहुल श्रीवास, नगराध्यक्ष बम्हनी बंजर राजु साहु, उपाध्यक्ष राजेन्द्र हरदहा, सचिव बम्हनी बंजर गीता पटेल, सदस्य बम्हनी बंजर व सौरभ कुरोसिया, जिलाध्यक्ष विक्की उइके, जिला गौसेवा प्रमुख शारदा श्रीवास मीडिया प्रभारी व रंजना कुम्हरे, प्रदेश गौसेवा सह संयोजक सुनीत सोनी आदि उपस्थित रहे।

Home / Mandla / जगाना होगा अपने भीतर के शौर्य को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो