scriptसोशल मीडिया पर मुहिम चला कर जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री एकत्र की | Campaigned on social media and collected ration material for the need | Patrika News
मंदसौर

सोशल मीडिया पर मुहिम चला कर जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री एकत्र की

सोशल मीडिया पर मुहिम चला कर जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री एकत्र की

मंदसौरApr 07, 2020 / 04:29 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर

नेहरू युवा केंद्र मंदसौर और मल्हारगढ़ द्वारा कोरोना के प्रकोप से लॉकडाउन के चलते जिन परिवारों में काम बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों के घरों में राशन के लिए व्हाट्सएप पर एक गु्रप बनाकर अपने अन्य मित्रों के साथ एक मुहिम चलाई। व्हाट्स एप्प गु्रप पर सामग्री के 100 पैकेट एकत्र कर गरीब परिवारों में बांटे गए।
इम्तिहान की घड़ी में संभाले अपनी नैतिक जिम्मेदारी
मंदसौर विकासखंड एनवाईवी ऋषभ सुखवाल और मल्हारगढ़ विकासखंड के एनवाईवी पवन शर्मा ने बताया कि दिहाड़ी एवं गरीब मजदूरों जो कच्ची बस्ती और झुग्गी झोपडिय़ों में निवासरत परिवार जो रोजाना धन राशि प्राप्त कर अपना गुजर.बसर करते हैं। लोकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। इसलिए इसे जरूरतमंद परिवार तक खाद्य किट सूखे राशन के रूप में पहुंच सकें नेहरू युवा मंडल के सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों से सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जिम्मेदार शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस सभी के लिए एक इम्तिहान की घड़ी है ऐसी संकट की घड़ी में नगर के सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। वह किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दें। संस्था की टीम को जरूरतमंद परिवारों तक किट पहुंचाने के लिए घर बैठे दूरभाष पर बताएं। ताकि उस व्यक्ति तक राशन सामग्री पहुंचाई जा सके। अगले सप्ताह तक करीब 200 परिवारों में इस पहल के माध्यम से राशन पहुंचाने का जिम्मा नेहरू युवा केंद्र के कोरॉना योद्धाओं ने लिया है। राशन सामग्री वितरित करने के दौरान कई सदस्य मौजूद रहे।

Home / Mandsaur / सोशल मीडिया पर मुहिम चला कर जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री एकत्र की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो