scriptबिना पिता की बेटी को पढाई करने से वंचित रहने को मजबूर | Forced to be deprived of studying without father's daughter | Patrika News
मंदसौर

बिना पिता की बेटी को पढाई करने से वंचित रहने को मजबूर

बिना पिता की बेटी को पढाई करने से वंचित रहने को मजबूर

मंदसौरSep 01, 2019 / 03:25 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा गरोठ की मनमानी के चलते एक बिना पिता की बेटी अपनी आर्थिक स्थिति बिगडऩे के कारण अध्ययन करने से वंचित रहने को मजबूर हो गई है।बैंक की अनियमितता व सुनवाई ना होने के कारण मजबूर बालिका शुक्रवार को बैंक की शिकायत को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक मंजू पिता विजयसिंह बंजारा निवासी जोड़मा ने एसडीएम कार्यालय को दिए आवेदन में बताया कि वह कक्षा 6 में अध्ययनरत है7 उसका व उसके पिता के नाम से संयुक्त खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैएजिसका क्रमांक 360 0 3785 863 है जिसमें उसकी शासन की योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति जमा होती है।उसके पिता का देहांत करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हो चुका है जिसके खाते के रुपए निकालने के लिए एक वर्ष से बैंक के चक्कर लगा रही है परंतु बैंक द्वारा उसका खाता चालू नहीं किया जाकर उसकी बात को नहीं सुना जा रहा है जिसके कारण उसका आर्थिक बजट बिगड़ गया है और वहां आगे अध्ययन नहीं कर पा रही है।
बैंक में नही आई बालिका.
इस नाम की बालिका इस प्रकार की शिकायत लेकर बैंक में नहीं पहुंची हैं खाते के नंबर के अनुसार उसका खाता बैंक के कियोस्क सेंटर का लग रहा हैएयदि बालिका बैंक में आएगी तो उसकी समस्या का निराकरण उचित स्तर पर किया जाएगा।
उमंग जैन सहायक मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा गरोठ

Home / Mandsaur / बिना पिता की बेटी को पढाई करने से वंचित रहने को मजबूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो