scriptदादा-दादी पार्क सहित तीन बड़े नालो के निर्माण कार्य का हुआ ई-शिलान्यास | news | Patrika News
मंदसौर

दादा-दादी पार्क सहित तीन बड़े नालो के निर्माण कार्य का हुआ ई-शिलान्यास

दादा-दादी पार्क सहित तीन बड़े नालो के निर्माण कार्य का हुआ ई-शिलान्यास

मंदसौरJul 08, 2018 / 01:22 pm

harinath dwivedi

patrika

दादा-दादी पार्क सहित तीन बड़े नालो के निर्माण कार्य का हुआ ई-शिलान्यास

मंदसौर.
नगर पालिका परिषद द्वारा शनिवार को नपा सभागृह में अमृत योजना के अंतर्गत मंदसौर नगर में तीन स्थानों पर लगभग 6.20 करोड रुपए की लागत से वर्षा के जल की निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य एवं 1.31 करोड रुपए की लागत से मनमोहन वाटिका के सामने तैलिया तालाब की पाल पर बनने वाले दादा-दादी पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। नपा परिषद इन कार्यो पर साढ़े सात करोड रुपए व्यय करेगी। सागर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह ने ई-शिलान्यास के माध्यम से प्रदेश के सभी नगरीय निकायो में विभिन्न विकास कार्यो का शुभारंभ किया। उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री चौहान के सागर नगर निगम में आयोजित सम्बोधन को सुना। सभी अतिथियों ने शासन के प्रतिनिधि के रूप में शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।


७.५१ करोड़ रुपए व्यय करेगी
जिपं अध्यक्ष गोस्वामी ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान सरकार में गांवो व शहरों में चारो और विकास के काम हो रहे है। नपाध्यक्ष बंधवार ने कहा कि दादा-दादी पार्क व तीनो नालो के निर्माण पर नपा परिषद अमृत योजना अंतर्गत 7.51 करोड रुपए व्यय करेगी। नपा परिषद मनमोहन वाटिक के सामने सुन्दर उद्यान विकसित करने जा रही है। जिसका नाम दादा दादी पार्क रखा है। इस पार्क में सुन्दर पौधे लगेंगे। बच्चो के खेलने के लिए खेल सामग्री लगेगी। पेवर ब्लॉक लागने सहित कई निर्माण कार्य भी इस योजना में होगे। यह उघान मंदसौर नगर का सबसे बडा उद्यान होगा। अमृत योजना के अंतर्गत तीन नालो का निर्माण से अभिनंदन में वर्षा जल भराव की समस्या समाप्त होगी। साथ ही नपा परिषद पुलिस पेट्रोल पंप से जेल तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। इससे स्टेशन रोड, बसेर कॉलोनी आदि कॉलोनियों के पानी की निकासी मुक्तिधाम तक सहजता से होगी। इसके साथ ही बड़े बालाजी मंदिर के पीछे स्थित शरद धींग की दुकान से भगत काम्पेलक्स तक जीण-शीर्ण नाले के स्थान पर नए नाले का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष सुनिल जैन, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व सीएमओ हिमांशु भट्ट व सीएमओ सविता प्रधान गौड भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेंट कबीर स्कूल के विद्यार्थियो ने स्वच्छता जनजागरूकता पर आधारित गीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्र चौरडिया, श्रवण राजवानिया, मुकेश खमेसरा, संध्या शर्मा, आजाद कोठारी, अनिल मालवीय, राकेश भावसार, गुड्डु गढवाल, भारत कोठारी उपस्थित थे। संचालन चंन्द्रशेखर नागदा ने किया।

Home / Mandsaur / दादा-दादी पार्क सहित तीन बड़े नालो के निर्माण कार्य का हुआ ई-शिलान्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो