scriptबस बाइक की टक्कर में दंपति सहित पुत्र की मौत | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

बस बाइक की टक्कर में दंपति सहित पुत्र की मौत

बस बाइक की टक्कर में दंपति सहित पुत्र की मौत

मंदसौरSep 09, 2018 / 09:46 pm

harinath dwivedi

patrika

बस बाइक की टक्कर में दंपति सहित पुत्र की मौत

मंदसौर । भानपुरा-गरोठ रोड पर अंत्रालिया फं टे से दूधाखेड़ी माताजी मंदिर गेट के बीच में अपराह्न 3 बजे यात्री बस सांवलिया बस सर्विस एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई एवं पत्नी के सिर पर गंभीर चोट लगी। गंभीर अवस्था मेंं महिला को शासकीय चिकित्सालय में प्रारंभिक उपचार के बाद झालावाड़ रैफ र किया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई। बस व बाइक की टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक व बाइक सवार बस के साथ काफी दूर तक घसीटे चले गए। घटना के बाद मौके से आरोपी चालक फरार हो गया।
पुलिस थाना भानपुरा के टीआई गोपालसिंह चौहान ने बताया कि बाइक क्रमांक आर जे 35 एसई 36 32 गरोठ की ओर जा रही यात्री बस सांवलिया बस सर्विस बस क्रमांक एमपी 14 पी 3932 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चला रहे ग्राम कुंडखेड़ा पुलिस थाना मल्हारगढ़ निवासी प्रताप पिता शोलाजी बंजारा उम्र 30 वर्ष एवं बाइक पर सवार पुत्र अरुण पिता प्रताप 8 वर्ष एवं पत्नी बतूल बाई पति प्रताप उम्र 26 वर्ष दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मौके पर ही प्रताप बंजारा एवं पुत्र अरुण बंजारा की मौत हो गई एवं पत्नी बतूल बाई का सिर पर गंभीर चोट आने के कारण 108 एंबूलेंस मौके पर जाकर तत्काल शासकीय चिकित्सालय भानपुरा लाया गया। डॉक्टरों ने पिता.पुत्र को मृत घोषित किया एवं गंभीर अवस्था में बतूल बाई का प्रारंभिक उपचार कर उसे झालावाड़ रेफर किया गया। झालावाड़ में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस दौरान शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस भानपुरा ने यात्री बस के ड्राइवर के विरुद्ध लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चला कर दुर्घटना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 एवं 304 में प्रकरण दर्ज कर यात्री बस को अपने कब्जे में लिया है। मौके से यात्री बस का ड्राइवर फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो