scriptधरने पर बैठी महिलाओं को ज्यूस पिलाकर करवाया धरना समाप्त | Patrika News | Patrika News
मंदसौर

धरने पर बैठी महिलाओं को ज्यूस पिलाकर करवाया धरना समाप्त

धरने पर बैठी महिलाओं को ज्यूस पिलाकर करवाया धरना समाप्त

मंदसौरMar 06, 2019 / 07:31 pm

Jagdish Vasuniya

patrika

धरने पर बैठी महिलाओं को ज्यूस पिलाकर करवाया धरना समाप्त

मंदसौर । 16 मार्च से नगर पालिका के सामने धरना दे रही महिलाओं का धरना बुधवार को समाप्त हुआ भाजपा नेता हिम्मत डांगी और समाज के लोगों ने महिलाओं को आश्वासन देने के बाद ज्यूस पिलाते हुए धरना समाप्त करवाया। आश्वासन के बाद लगातार 40 दिनों से नपा के बाहर धरना दे रही महिलाओं ने अपनी हड़ताल समाप्त की।
यह था पूरा मामला
दरअसल, नपा ने स्वच्छता अभियान से पहले ट्रेचिंग ग्राउंड पर काम करने के लिए महिलाओं को रखा था। इसमें 100 से अधिक महिलाओं को काम पर रखा गया था। इसमें कचरे से निकलने वाले कबाड़ के सामान को बेचकर होने वाली आय से इन महिलाओं को राशि देना थी। स्वच्छता टीम के जाते ही इन्हें काम से मना किया गया। इस पर महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और नोकरी पर रखने से लेकर मानदेय देने की बात कही। महिलाओं ने कहा कि सीएमओ ने नोकरी देने और उचित मानदेय का भरोसा दिया था। सीएमओ ने साफ इससे पहले ही इंकार कर दिया।इसी से नाराज होकर रोजगार के लिए महिलाओं ने 40 दिनों तक नपा के बाहर धरना दिया। जिसे आश्वासन के बाद बुधवार को समाप्त किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो