scriptकोटा मंडल डीआरएम और सीनियर डीइएन ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण | patrika news | Patrika News
मंदसौर

कोटा मंडल डीआरएम और सीनियर डीइएन ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

आवश्यक दिशा निर्देश दिए

मंदसौरApr 06, 2020 / 05:37 pm

Mukesh Mahavar

कोटा मंडल डीआरएम और सीनियर डीइएन ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

कोटा मंडल डीआरएम और सीनियर डीइएन ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

शामगढ . कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन 11 दिन होने के बाद शनिवार को रेलवे कोटा के डीआरएम पंकज शर्मा सीनियर डीईएन ऋतुराज शर्मा एवं कई अधिकारियों की टीम कोटा से स्पेशल ट्रेन से रामगंज मंडी औचक निरीक्षण कर पहुंचे।
डीआरएम सुबह 10.15 बजे शामगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर टे्रन से आए। यहां पर मौजूद रेलवे के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिसमें डीआरएम पंकज शर्मा द्वारा कहा गया कि स्टेशन पर पूरी तरह लॉक डाउन किया जाए कोई भी बाहरी व्यक्ति स्टेशन पर नहीं घूमेगा वही गुड्स कि जो गाडिय़ां आवागमन हो रहा है रेलवे ट्रैक पर उनके सिग्नल की बराबर जवाबदारी रखें और ट्रैक को पूरी तरह साफ रखें वही रेलवे के दोनों छोर पर लगी सुरक्षा जलियां जो कई जगह से टूटी हुई है और आवारा पशु इन चारों में से घुसकर ट्रैक पर आ रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं उनको भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। रेलवे विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने कोटा से लाए हाइड्रोक्लीन एवं दवाइयों से इन सभी ऑफिस व रूम मैं समय.समय पर छिड़काव किया जाए वही अधिकारियों जो स्टेशन पर काम कर रहे हैं उनको समान दूरी रखकर ही काम किया जाए।सभी कर्मचारियों ज्यादा से ज्यादा हाथ धोए एवं सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखे जिसके कारण यह कोरोनावायरस हम तक नहीं पहुंचेगा एवं रेलवे में जितनी भी कॉलोनी बनी हुई है उनका नियमित रूप से साफ.सफाई एवं दवाई का छिड़काव किया जाए वही सीनियर डी ई एन ऋतुराज शर्मा को रेलवे मजदूर संगठन द्वारा एक बंद लिफाफे छह सूत्रीय मांगों को लेकर आवेदन दिया गया इस मौके पर एस एस मोहनलाल मीणा, आई एन ए के जैन, आई ओ डब्ल्यू राजेश जैन, सिंगल विभाग के एडीएसटी एम आर मीणाए आरपीएफ थाना प्रभारी प्रताप सिंह एवं कई आला अधिकारी मौजूद थे।

Home / Mandsaur / कोटा मंडल डीआरएम और सीनियर डीइएन ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो