scriptजिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद से शिवना, नाला बनने पर मजबूर | Shivana from Kumbhakarni sleep of those responsible, forced to become | Patrika News
मंदसौर

जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद से शिवना, नाला बनने पर मजबूर

जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद से शिवना, नाला बनने पर मजबूर

मंदसौरJan 19, 2020 / 11:48 am

Nilesh Trivedi

जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद से शिवना, नाला बनने पर मजबूर

जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद से शिवना, नाला बनने पर मजबूर

मंदसौर.
शिवना का जल शुद्ध हो और इस नदी का जल आचमन करने योग्य हो। इस उद्देश्य को लेकर नमामि शिवना अभियान चलाया है। शिवना नदी को नाला बनने से रोकने के लिए लिए सामाजिक संगठन संगठन अपने स्तर पर लगातार कोशिशें कर रहे है। बावजूद अब तक इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद की वजह से शिवना की दुर्दशा प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। मंगलवार को भी पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में शिवना की छोटी पुलिया के समीप शिवना नदी उल्टी बहने लगी।
हिन्दू संस्कृति उत्सव समिति के सदस्य मनीष भावसार ने बताया कि छोटी पुलिया के समीप से एक राहगीर ने सूचना दी कि छोटी पुलिया पर शिवना में उल्टी दिशा में पानी मिल रहा। जब शिवना के स्थान पर जाकर देखा तो आश्चर्य सा नजारा था। शिवना उल्टी
बहने लगी। पूर्व में भी हिन्दू संस्कृति उत्सव समिति द्वारा जिम्मेदारों को चेताया गया सोशल मीडिया पर भी वीडियो डाला गया कि शिवना में तेजी से नाले का पानी मिल रहा है जिसकी वजह से कोर्ट के रास्ते पर घाटी के वहा से शिवना उल्टी बहने लगी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। और अब नाले के मिल रहे पानी की अधिकता के कारण उल्टी दिशा में यह गंदा पानी जा रहा है। ऐसे में मंदिर के समीप क्षेत्र में गंदा पानी अधिक एकत्रित हो गया है। नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी केजी उपाध्याय और नपाध्यक्ष हनीफ शेख को भी सूचना दी। समिति द्वारा यह मुद्दा भी जनता के बीच लाया गया कि पशुपतिनाथ
मंदिर पर करोड़ो की लागत से बनने वाले सहस्त्र शिवलींग मंदिर का वेस्ट मटेरियल और मिट्टी को शिवना से निकालने की बजाय पानी की नली लगाकर शिवना में प्रवाहित करने का गलत कार्य किया जा रहा है यह ठेकेदार की लापरवाही है और इससे प्रबंद समिति के
जिम्मेदारों को अवगत कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो