scriptसंविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा संविदा स्वराज आंदोलन का आगाज | Start of contract swaraj movement by contractual health workers | Patrika News
मंदसौर

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा संविदा स्वराज आंदोलन का आगाज

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा संविदा स्वराज आंदोलन का आगाज

मंदसौरOct 11, 2019 / 11:34 am

Nilesh Trivedi

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा संविदा स्वराज आंदोलन का आगाज

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा संविदा स्वराज आंदोलन का आगाज

मंदसौर.
मप्र में समस्त संविदा कर्मचारी संघों ने संविदा स्वराज आंदोलन छेड़ दिया है और मांगे न माने जाने पर 21 अक्टूबर से हड़ताल का एलान कर दिया। सभी विभागों के साथ गुरुवार से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी १० से १२ अक्अूबर तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध करेंगे।
16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। अगर सरकार ने इनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो वे 21 अक्टूबर से हड़ताल पर चले जाएंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का कहना है सरकार तत्कालिक तौर पर 5 जून 2018 की संविदा नियमितिकरण की नीति लागू करे। इसमें नियमित के 90 प्रतिशत वेतन, पीएफ, एग्रिमेंट, की नियमावली बनाई गई है। मुख्यमंत्री संविदा का भला चाहते है लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा बार बार गुमराह किया जा रहा है। सिर्फ समिति पर समिति बनाई जा रही है। कर्मचारी हितैषी निर्णय नहीं लिए जा रहे है। इससे संविदा कर्मचारी का आर्थिक और मानसिक शोषण लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री की बात और कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र का पालन अगर विभाग के आला अधिकारी नहीं करेंगे तो हमें मजबूरी में हड़ताल पर जाना पड़ेगा। संविदा कर्मचारियों की मांगों पर सरकार को निर्णय लेना पड़ेगा। सरकार ने अपनेघोषणा पत्र में इसका वचन दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो