scriptशासन से मिली हरी झंडी अब नपा 15 करोड़ में बिछाएगी 25 किमी की लाईन | The green signal from the government will now spread 25 km line in NA | Patrika News
मंदसौर

शासन से मिली हरी झंडी अब नपा 15 करोड़ में बिछाएगी 25 किमी की लाईन

शासन से मिली हरी झंडी अब नपा 15 करोड़ में बिछाएगी 25 किमी की लाईन

मंदसौरJan 24, 2020 / 11:45 am

Nilesh Trivedi

Timeless tapes are opening, precious water is running waste, tap water scheme is running irresponsibly ...

समय-बेसमय खोल रहे नल, व्यर्थ बह रहा कीमती पानी, बेध्यानी से चल रही नल जल योजना …

मंदसौर.
लंबे समय से प्रक्रियाओं में उलझी वाटर सप्लाई लाईन को लंबे समय बाद ही सही लेकिन शासन की हरी झंडी मिल गई। अब १५ करोड़ की लागत में पूरे शहर के २५ किमी के क्षेत्र में नपा यह लाईन बिछाने का काम करेगी। इस लाईन से जिन क्षेत्रोंं में पानी नहीं पहुंच रहा उनके साथ ही प्रेशर कम होने की समस्या वाले क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा तो जो टंकियां बनने के बाद सप्लाई से नहीं जुड़ पाई। उन्हें भी जोड़कर सप्लाई किया जाएगा। इस लाईन की मंजूरी के साथ ही तमाम प्रक्रिया भी पूरी हो गई। अब इसके काम शुरु होने का इंतजार है। इस वाटर सप्लाई लाईन से सप्लाई की समस्या का स्थाई हल हो जाएगा और लोगों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।

मंत्री ने दिलवाई हरी झंडी
वाटर सप्लाई लाईन की १५ करोड़ की स्वीकृति का मामला लंबे समय से शासन स्तर पर लंबित था। अतिवृष्टि के दौर में जब नगरीय प्रशासन मंत्री जयवद्र्धनसिंह मंदसौर आए तो नपा में उनके सामने मामला रखा। इसके बाद इसकी स्वीकृति मिली और टैंडर सहित अन्य तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद मामला फिर शासन के पास वित्तीय स्वीकृति के लिए पहुंचा तो अब इसकी भी मंजूरी शासन से हो गई। अब नपा को शहर में यह वाटर सप्लाई लाईन बिछाने का काम करना है। इस लाईन में आने वाले समय में चंबल का पानी भी शहर में सप्लाई होगा। उसे भी ध्यान में रखते हुए काम शहर में नपा करेगी।
१५ करोड़ की लाईन की मिल गई मंजूरी
१५ करोड की वाटर सप्लाई लाईन की मंजूरी शासन से मिल गई है। टैंडर सहित समस्त प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब लोकार्पण के बाद १५ करोड़ में शहर में करीब २५ किमी की लाईन बिछाई जाएगी। इससे प्रेशर से लेकर सप्लाई की समस्या का स्थाई हल होगा। -हाजी रशीद, जलकर सभापति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो