scriptधनतेरस से दो दिन पहले सोना 175 रुपए चमका, चांदी 70 रुपए चढ़ी | 2 days before Dhanteras gold shine 175 rupees, silver rose 70 rupees | Patrika News
कारोबार

धनतेरस से दो दिन पहले सोना 175 रुपए चमका, चांदी 70 रुपए चढ़ी

175 रुपए चढ़कर 39,545 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सोना
70 रुपए चमक कर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर चांदी

Oct 23, 2019 / 04:36 pm

Saurabh Sharma

Today Gold Price

Gold shine by 250 rs for the yth consecutive day silver rise by 100 rs

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए चढ़कर 39,545 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी 70 रुपए चमक कर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। जानकारों की मानें तो दीपावली से पहले सोने के दाम में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- 8500 से ज्यादा होमगार्ड की सालाना सैलरी ‘दीपोत्सव’ में खर्च करेगी यूपी सरकार

विदेशी बाजारों में सोना हुआ महंगा
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 6.10 डॉलर बढ़कर 1,493.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 4.70 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1,486.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.05 डॉलर उतर कर 17.55 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- 4 जी डाउनलोड स्पीड में जियो की बादशाहत बरकरार, अपलोड में आइडिया अग्रणी

स्थानीय बाजार में सोना हुआ महंगा
स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 175 रुपए चढ़कर 39,545 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,375 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर में कोई विशेष उतार चढ़ाव नहीं देखा गया। यह पिछले दिवस की तुलना में 70 रुपए मजबूत होकर 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा में 33 रुपए की गिरावट दर्ज की गयी और यह 45,348 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी का सुपर प्रोजेक्ट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक हुआ फ्लॉप, सैलरी देने के लिए नहीं है रुपया

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,545 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,375 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 47,000रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 45,348 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

Home / Business / धनतेरस से दो दिन पहले सोना 175 रुपए चमका, चांदी 70 रुपए चढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो