scriptपांच महीने के बाद RIL Market Capitalization पहुंचा 10 लाख करोड़ रुपए के पार | After five months, RIL market cap has crossed Rs 10 lakh crore | Patrika News
बाजार

पांच महीने के बाद RIL Market Capitalization पहुंचा 10 लाख करोड़ रुपए के पार

आखिरी बार 17 जनवरी 2020 में Company M-Cap गया था 10 लाख करोड़ रुपए के पार
आज कंपनी के Share कारोबारी सत्र में 1600 रुपए के पार पहुंचे, 1576.75 रुपए पर हुए बंद

May 11, 2020 / 08:04 pm

Saurabh Sharma

ril market cap

After five months, RIL market cap has crossed Rs 10 lakh crore

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) के शेयरों ने बढ़त बनाई और पांच महीने के बाद एक बार फिर 10 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई। वैसे यह आंकड़ा ज्यादा देर तक नहीं रह सका और शेयरों में हल्की गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ( RIL Market Cap ) फिर 10 लाख करोड़ रुपए के नीचे आ गया। जानकारों की मानें तो कुछ दिनों से कंपनी की तीन कंपनियों के साथ जो डील हुई है, उसका पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है। वहीं कंपनी का 14 मई को राइट्स इश्यू भी निकलने जा रहा है, जिसका पॉजिटिव कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि मार्च के महीने में कंपनी का शेयर 900 रुपए के स्तर पर आ गया था। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा ही था।

यह भी पढ़ेंः- Gold Price Today : सोना और चांदी हुई सस्ती, जानिए कितने हो गए हैं दाम

आज 3 फीसदी की देखने को मिली तेजी
आज शेयर बाजार में इंट्रा डे में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमतों में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। कीमत में इजाफा होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार कर गया। इससे पहले 17 जनवरी 2020 को आखिरी बार कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार कर गया है। आज कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह से शेयर की कीमत 1,614.85 रुपए भाव तक पहुंची। आज सुबह तक कंपनी के शेयर की कीमत 1,586.60 रुपए थी तब मार्केट कैप 10,05,809.75 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus की वजह से Economic Crisis की चपेट में आया दुनिया का सबसे अमीर मंदिर!

इतने रुपए पर बंद हुए कंपनी के शेयर
आज मार्केट बंद होने पर कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 14.95 रुपए के इजाफे के साथ 1576.75 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर प्राइस 13.20 रुपए प्रति शेयर के इजाफे के साथ कीमत 1,575 रुपए प्रति शेयर पर आ गई। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप 9,99,565.43 पर आ गया था।

यह भी पढ़ेंः- Nirav Modi को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू, London Court में होगी Extradition पर सुनवाई

कंपनियों के साथ डील ने कराई रिलायंस की वापसी
मार्च के महीने में कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी , लेकिन जैसे ही बाजार में रिलायंस की कंपनियों के डील हवा उडऩे लगी उसके बाद से कंपनी के शेयरों में उछाल भी देखने को मिला। पहली डील फेसबुक के साथ हुई, उसके बाद सिल्वर लेक और विस्टा के साथ डील हुई है। इस डील से रिलायंस प्लेटफॉर्म पर 60596 करोड़ रुपए का निवेश आया है। वहीं रिलायंस जियो की मार्केट वैल्यू बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपए हो गई है। 14 मई को कंपनी का राइट्स इश्यू भी आ रहा है। जिसकी कीमत करीब 53 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है।

Home / Business / Market News / पांच महीने के बाद RIL Market Capitalization पहुंचा 10 लाख करोड़ रुपए के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो