scriptमुनाफावसूली हावी होने से तीन दिनों में 12 फीसदी तक गिर गए Amber Enterprises के शेयर | Amber Enterprises Shares fell by 12 pc in 3 days due to profit-booking | Patrika News

मुनाफावसूली हावी होने से तीन दिनों में 12 फीसदी तक गिर गए Amber Enterprises के शेयर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 11, 2020 03:44:12 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

कंपनी क्यूआईपी के जरिए जुटा चुकी है 400 करोड़ रुपए, 7 से 10 दिसंबर तक जारी किए थे क्यूआईपी
बीते दो दिनों की गिरावट के बाद भी सेंसेक्स में बीते 3 महीनों में 30 फीसदी का देखने को मिला है इजाफा

Amber Enterprises Shares fell by 12 pc in 3 days due to profit-booking

Amber Enterprises Shares fell by 12 pc in 3 days due to profit-booking

नई दिल्ली। अंबर एंटरप्राइजेज ( Amber Enterprises ) के शेयर बीएसई पर शुक्रवार को 7.6 फीसदी लुढ़ककर पिछले दो कारोबारी दिनों में 9.4 फीसदी तक गिर गए, जबकि कंपनी ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी क्यूआईपी के ईश्यू को पूरा किया है। मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी का शेयर 1,997 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

कंपनी क्यूआईपी के माध्यम से 400 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। इसने 1,780 रुपए प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर योग्य संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी किए। क्यूआईपी सोमवार, 7 सितंबर, 2020 को खुला और गुरुवार, 10 सितंबर, 2020 को बंद हो गया।

यह भी पढ़ेंः- Zomato अगले साल तक ला सकता है अपना आईपीओ, सीईओ ने कमचारियों को किया ईमेल

तीन महीने में 30 फीसदी की तेजी
पिछले दो दिनों की गिरावट के बावजूद, एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में 16 फीसदी की वृद्धि के साथ, शेयर ने पिछले तीन महीनों में 30 फीसदी की हासिल करके बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अंबर अंबर एंटरप्राइजेज ने कहा था कि वह अपने व्यवसायों के दीर्घकालिक विकास के लिए आवश्यक पूंजीगत व्यय के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रही है। अपने दीर्घावधि और अल्पकालिक व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अपनी सहायक कंपनियों में ऋण का विस्तार करना, ऋण चुकाना, और रणनीतिक अधिग्रहण या संयुक्त उद्यम करना भी लक्ष्य में शामिल है।

यह भी पढ़ेंः- Apple Face Mask : कंपनी ने अपने कॉरपोरेट और रिटेल कर्मचारियों के लिए बनाया फेस मास्क

7 फीसदी की गिरावट
मौजूदा समय दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर कंननी का शेयर प्राइस 6.85 फीसदी यानी 124.25 रुपए की गिरावट के साथ 1776 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज शेयर 1890 रुपए पर खुला था और 1725.25 रुपए के निचले स्तर पर चला गया था। जबकि गुरुवार को कंपनी का शेयर 1900.25 रुपए पर बंद हो गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो