scriptपांचवें महीने भी अमरीकी व्यापार घाटे में आर्इ गिरावट, 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा | AMerica Trade deficit shrink in 5th month at high of 10 years | Patrika News
बाजार

पांचवें महीने भी अमरीकी व्यापार घाटे में आर्इ गिरावट, 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

अमरीकी व्यापार घाटे में लगातार पांचवें महीने गिरावट दर्ज की गई है और यह 10 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया है।

Dec 07, 2018 / 05:59 pm

Ashutosh Verma

NYSE

पांचवें महीने भी अमरीकी व्यापार घाटे में आर्इ गिरावट, 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

नर्इ दिल्ली। अमरीकी व्यापार घाटे में लगातार पांचवें महीने गिरावट दर्ज की गई है और यह 10 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया है। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विभाग ने कहा कि अक्टूबर में व्यापार घाटा 1.7 फीसदी बढ़कर 55.5 अरब डॉलर रहा, जिसका मुख्य कारण आयात में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी होनी है।


इन वस्तुआें की कीमतों में आर्इ गिरावट

आंकड़ों से पता चलता है कि अमरीका में अक्टूबर में सितबंर की तुलना में अतिरिक्त दो अरब रुपए कीमत के उपभोक्ता सामान का आयात किया गया। वहीं, अमरीका के सामानों और सेवाओं के निर्यात में माह-दर-माह आधार पर 30 करोड़ डॉलर या 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और अक्टूबर में यह 211 अरब डॉलर रहा। जिन वस्तुओं के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई, उनमें खाने-पीने की चीजें, फीड्स, वेबरेजेज और पूंजीगत सामग्री शामिल थी, जबकि जिन सेवाओं के निर्यात में तेजी रही, उनमें मुख्य तौर से वित्तीय, शोध और विकास और पेशेवर और प्रबंधन सेवाएं रहीं।


पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी अधिक

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल के 10 महीनों में व्यापार घाटा कुल 502.7 अरब डॉलर रहा है। यह साल 2017 की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आयात पर शुल्क बढ़ाने से देश का व्यापार घाटा कम नहीं होगा। वहीं, डॉलर में आई मजबूती ने भी अमेरिका का व्यापार घाटा बढ़ाने का काम किया है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / Market News / पांचवें महीने भी अमरीकी व्यापार घाटे में आर्इ गिरावट, 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो