script12 साल के बाद शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी रिकवरी, सेंसेक्स 90 फीसदी उछला | Biggest recovery share market history after 12 yrs, Sensex rise 90 pc | Patrika News

12 साल के बाद शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ी रिकवरी, सेंसेक्स 90 फीसदी उछला

Published: Dec 18, 2020 07:31:57 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

2 नवंबर के बाद से सेंसेक्स में देखने को मिल चुकी है 7400 से ज्यादा अंकों की तेजी
आज सेंसेक्स पहली बार 47000 अंकों के पहुंचा पार, निफ्टी नवंबर से 2100 अंक उछला

Biggest recovery share market history after 12 yrs, Sensex rise 90 pc

Biggest recovery share market history after 12 yrs, Sensex rise 90 pc

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार पहली बार 47 अंकों को पार कर गया। खास बात तो यह है कि 23 मार्च को शेयर बाजार अपने लोएस्ट लेवल पर था। जिसके बाद से बाजार में 90 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जोकि इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे तेज रिकवरी कही जा सकती है। जबकि 2008 की मंदी के दौरान लोएस्ट से 12 महीने के बाद 92 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली थी। वहीं दूसरी ओर 30 अक्टूबर के बाद से अब तक बीएसई के मार्केट में 28,00,573.29 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर मार्केट हिस्ट्री के सबसे तेज 27 दिन, सेंसेक्स में 6533 अंकों की तेजी

47 हजार के पार गया शेयर बाजार
आज शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47 हजार के स्तर पर पहली बार पहुंचा। अगर तुलना नवंबर से करें तो 34 दिनों में सेंसेक्स में 7411.95 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 2129.05 की उछाल ले चुका है। अगर सेंसेक्स की मार्च के लोएस्ट लेवल यानी 25,638.90 से तुलना करें तो 90 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि निफ्टी में 7500 अंकों की तुलना में मौजूदा समय में 88 फीसदी की रिकवरी आ चुकी है।

बाजार में इतिहास की सबसे तेज रिकवरी

सालपीक का दिनलोएस्ट का दिनपीक से लोएस्ट ( फीसदी में )एक महीने में रिकवरी ( फीसदी में )3 महीने में रिकवरी ( फीसदी में )6 महीने में रिकवरी ( फीसदी में )12 महीने में रिवकरी ( फीसदी में )
जून से दिसंबर 199613 जून 964 दिसंबर 96-3318423528
अगस्त 97 से जनवरी 985 अगस्त 9729 जनवरी 98-261322-33
अप्रैल से नवंबर 982 अप्रैल 9828 नवंबर 98-309163573
फरवरी से मई 200011 फरवरी 200025 मई 2000-3022121-4
फरवरी से सितंबर 0115 फरवरी 0121 सितंबर 01-4014243514
जनवरी से मई 0414 जनवरी 0417 मई 04-308153543
मई से जून 0610 मई 0614 जून 06-3019294658
जनवरी से अक्टूबर 088 जनवरी 0827 अक्टूबर 08– 60963892
नवंबर 10 से दिसंबर 115 नवंबर 1020 दिसंबर 11-2810161330
मई से अगस्त 201317 मई 201328 अगस्त 2013-1510151715
मार्च 15 से फरवरी 163 मार्च 1525 फरवरी 16-2311142428
अगस्त से अक्टूबर 1828 अगस्त 186 अक्टूबर 18-15581715
जनवरी से मार्च 2014 जनवरी 2023 मार्च 20-3822367090 ( 9 महीने )

नवंबर से अब तक सेंसेक्स का हाल
– 7 कारोबारी सत्रों में 46 से 47 हजार अंकों पर पहुंचा सेंसेक्स
– तीन कारोबरी सत्र में 45 से 46 हजार अंकों पर पहुंचा सेंसेक्स।
– 12 कारोबारी सत्र में 44 से 45 हजार अंकों पर पहुंचा।
– 43 से 44 हजार अंकों पर पहुंचने में सेंसेक्स को लगे चार कारोबारी सत्र।
– 5 कारोबारी सत्र में 40 से 43 हजार अंकों पर पहुंचा सेंसेक्स।
– तीन कारोबरी सत्र में 39 से 40 हजार अंकों पर पहुंचा सेंसेक्स।

यह भी पढ़ेंः- विदेशी बाजारों में धूम के बीच भारतीय शेयर बाजार सपाट, आईटी और टेक सेक्टर में जोश

निफ्टी 50 में देखने को मिली इस तरह की तेजी
– 12 हजार से 13 हजार अंकों तक पहुंचने में लगे 24 दिन।
– 13 हजार से 13500 अंकों तक पहुंचने में लगे 10 दिन।
– 13500 अंकों से 13750 अंकों तक पहुंचने में लगे 7 दिन।
– 13 हजार से 13250 अंकों तक पहुंचने में लगे 7 दिन।
– 13250 से 13500 अंकों तक पहुंचने में लगे 3 दिन।
– 11 हजार अंकों से 12 हजार अंकों तक पहुंचने में लगे 77 दिन।

क्या कहते हैं जानकार
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार 2020 में शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद सबसे तेज रिकवरी देखने को मिली है। महज 9 महीनों में करीब 90 फीसदी की रिकवरी आ चुकी है। जबकि 2008 में 12 महीनों में 92 फीसदी की बढ़त देखी गई। बाजार अभी तेज है। ऐसे में अगले तीन महीनों में 100 फीसदी से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिल सकती है। वहीं बाजार के जानकार अनुज गुप्ता की मानें तो शेयर बाजार में अभी तेजी देखने को मिलेगी। मुमकिन है इसी साल बाजार 49 से 50 हजार के स्तर को भी छू जाए। ऐसे में आने और दो हफ्ते बाजार के लिए काफी अहम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो