scriptपिछले 5 दिनों में सेंसेक्स की चार कंपनियों का बाजार पूंजीकर गिरा, RIL रही टॉप पर | bse sensex market cap fall down in last 5 days | Patrika News
कारोबार

पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स की चार कंपनियों का बाजार पूंजीकर गिरा, RIL रही टॉप पर

बीते सप्ताह सेंसेक्स का मार्केट कैप 55,681.8 करोड़ रुपये घट गया
हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ) को सबसे अधिक नुकसान हुआ है

नई दिल्लीNov 10, 2019 / 12:03 pm

Shivani Sharma

BSE market cap

BSE market cap

नई दिल्ली। सेंसेक्स ( BSE Sensex ) की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण ( Market Cap ) बीते सप्ताह 55,681.8 करोड़ रुपये घट गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ( TCS ) और हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( RIL ) और आईटीसी ( ITC ) का बाजार पूंजीकरण भी इस दौरान घटा है।


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, इन सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल 54,875.04 करोड़ रुपये बढ़ा है जो बाकी चार को हुए नुकसान से कम है। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक गिरावट आई। उसका बाजार पूंजीकरण 26,900.6 करोड़ रुपये घटकर 6,22,401.90 करोड़ रुपये रह गया।


इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप

आपको बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 20,230.2 करोड़ रुपये घटकर 4,51,633.92 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,383.37 करोड़ रुपये घटकर 9,16,230.34 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 1,013.61 करोड़ रुपये घटकर 3,20,032.38 करोड़ रुपये रहा। वहीं लाभ में रहने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक बढ़ा।


ये भी पढ़ें: प्याज की कीमतों पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार का नया प्लान, 1 लाख टन प्याज आयात करने का दिया आदेश


बैंक की बढ़ी बाजार हैसियत

बैंक की बाजार हैसियत 17,760.52 करोड़ रुपये बढ़कर 3,16,295.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसके बाद एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 17,594.97 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,129.55 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 7,854.78 करोड़ रुपये बढ़कर 6,86,786.97 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 5,747.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,04,282,28 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 3,820.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,05,657.59 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 2,097.29 करोड़ रुपये बढ़कर 2,81,883.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


आरआईएल रही शीर्ष पर

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और एसबीआई का स्थान रहा।बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.58 अंक या 0.39 प्रतिशत लाभ में रहा।

Home / Business / पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स की चार कंपनियों का बाजार पूंजीकर गिरा, RIL रही टॉप पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो