scriptGold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ 250 रुपए से ज्यादा सस्ता, जानिए कितने हुए दाम | Gold and silver cheaper by more than 250 rupees, know how much prices | Patrika News
कारोबार

Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ 250 रुपए से ज्यादा सस्ता, जानिए कितने हुए दाम

सोना एक बार फिर से 49 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे आया, चांदी में भी गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में देखने को मिल रही है मामूली गिरावट

नई दिल्लीJan 27, 2021 / 12:12 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver cheaper by more than 250 rupees, know how much prices

Gold and silver cheaper by more than 250 rupees, know how much prices

नई दिल्ली। अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यही सही समय है। क्यों भारतीय वायदा बाजार से लेकर इंटरनेशनल मार्केट तक सोना और चांदी सस्ता हुआ है। देश के वायदा बाजार में सोना लगातार सस्ता हो रहा है और 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे आ चुका है। जबकि चांदी भी 66 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ चुकी है। मौजूदा समय में दोनों में 250 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज आपको सोना और चांदी कितने रुपए में मिल रहा है।

एमसीएक्स पर सोना हुआ सस्ता
भारतीय वायदा बाजार में सोना 250 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर सोना 253 रुपए की गिरावट के साथ 48,895 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 48,807 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। जबकि आज सोने की शुरुआत 48,903 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ हुई थी। सोमवार की रात को सोना 49,143 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ थ।

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत की बात करें तो उसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर चांदी की कीमत 275 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 66,260 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी 66,020 रुपए प्रति किलोग्राम के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। आज चांदी की कीमत शुरुआत 66,231 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ हुई थी। आपको बता दें कि सोमवार को चांदी 66,535 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ बंद हुई थी।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
अमरीका: न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 2.70 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1852.10 डॉलर प्रति ओंस पर है। जबकि चांदी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 25.49 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

यूरोप: इस जोन में सोना 1.67 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1520.47 और चांदी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 20.90 डॉलर प्रति यूरो पर है।

यूके: लंदन के बाजारों में 1.50 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1346.03 पाउंड प्रति ओंस पर है। जबकि चांदी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 18.50 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

Home / Business / Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ 250 रुपए से ज्यादा सस्ता, जानिए कितने हुए दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो