बाजार

वैश्विक कारणों की वजह से सोना हुआ 105 रुपए सस्ता, चांदी पर 509 रुपए बढ़े दाम

सोना 105 रुपए की कटौती के बाद हुआ 38,985 रुपए प्रति दस ग्राम
चांदी के दाम में 509 रुपए की बढ़ोतरी के साथ हुई 46,809 प्रति किलो

Oct 17, 2019 / 05:27 pm

Saurabh Sharma

Gold Price

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से सोने के दाम में बढ़ोतरी के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में सोने के दाम में कटौती देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार आज सोना 105 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं बात चांदी की करें तो दो दिनों की लगातार कटौती के बाद 509 रुपए की तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि सोने के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से सोने के दाम 39,000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ेंः- कार्वी वेल्थ रिपोर्टः पांच सालों में दोगुनी हो जाएगी भारतीयों के पास दौलत

सोने के दाम में कटौती
वैश्विक कारण और रुपए के कमजोर होने के कारण आज सोने के दाम में कटौती देखने को मिली है। आज सोना 105 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है। जिसके बाद सोने के दाम 38,985 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं। बुधवार को सोने के दाम 39,090 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं बात चांदी की करें तो आज 509 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 46,809 प्रति किलो हो गए हैं। जबकि बुधवार को सोने के दाम 46,300 प्रति किलो थे।

यह भी पढ़ेंः- बड़ा तोहफा: दीवाली से पहले 12500 रुपए तक बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

आखिर किसलिए कम हुए दाम
जानकारी के अनुसार सोने के दाम में गिरावट की वजह ब्रैग्जिट डील होने और अमरीका और चीन के बीच ट्रेड डील है। आज अमरीका में सोने के दाम कमजोरी के साथ 1,488 ओंस के साथ बंद हुआ है। वहीं बात चांदी की बात करें तो आज इसमें तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से 17.45 ओंस पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि आज रुपया डॉलर के मुकाबल18 पैसे मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था।

Hindi News / Business / Market News / वैश्विक कारणों की वजह से सोना हुआ 105 रुपए सस्ता, चांदी पर 509 रुपए बढ़े दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.