script360 रुपए की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी की कीमत 140 रुपए लुढ़की | Gold price 360 rs and silver price reduce 140 rs on 21 feb 2109 | Patrika News
कारोबार

360 रुपए की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी की कीमत 140 रुपए लुढ़की

सोने के दाम में 360 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी।
दाम में बढ़ोतरी के साथ रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा सोना।
चांदी के कीमत में 140 रुपए की गिरावट दर्ज।
बुधवार को चांदी के दाम में 540 रुपए का इजाफा हुआ था।

Feb 21, 2019 / 02:58 pm

Saurabh Sharma

Gold and silver price

360 रुपए की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी की कीमत 140 रुपए लुढ़की

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती खरीद बढ़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 360 रुपए प्रति दस ग्राम की छलांग लगाकर 34,830 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान हालांकि औद्योगिक ग्राहकी घटने से चांदी 140 रुपए की गिरावट में 41,660 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। आपको बता दें कि बुधवार को सोने के दाम में 210 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं चांदी के दाम में 450 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अपने आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ेंः- जियो ने दिसंबर में 85 लाख ग्राहक जोड़े, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के घटे

अतंर्राष्ट्रीय बाजार में सोना आैर चांदी के दाम
लंदन का सोना हाजिर 4.08 डॉलर की गिरावट में 1,336.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 7.00 डॉलर की गिरावट के साथ 1,340.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी बैठक के मिनट्स जारी किए, जिसमें अमरीकी अर्थव्यवस्था और रोजगार परि²श्य को लेकर सकारात्मकता दिखायी गर्इ है। फेड की जनवरी में हुई बैठक के मिनट्स से यह संकेत मिलता है कि वह इस साल कम से कम एक बार ब्याज दर में बढोतरी करने की घोषणा कर सकता है। इसी उम्मीद में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर को मजबूती मिली और पीली धातु की चमक फीकी पड़ गर्इ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 15.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

यह भी पढ़ेंः- भारत में 100 अरब डाॅलर का निवेश करेगा सऊदी अरब, पांच समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

स्थानीय स्तर पर सोना आैर चांदी के दाम
वैश्विक गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में वैवाहिक जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 360 रुपए चमककर 34,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 34,680 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने की तेजी का असर गिन्नी पर भी रहा और आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए की बढ़त के साथ 26,600 रुपए पर पहुंच गर्इ। इस दौरान चांदी में गिरावट रही। औद्योगिक मांग घटने से चांदी हाजिर 140 रुपए सस्ती होकर 41,660 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। चांदी वायदा 50 रुपए की गिरावट में 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली हालांकि 1,000-1,000 रुपए की बढ़त में क्रमश: 83 हजार और 84 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः- पीएफ बोर्ड की अहम बैठक आज, 50 लाख पेंशनधारकों को मिल सकता है तोहफा

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,830
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,680
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,660
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,500
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 83,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 84,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,600

Home / Business / 360 रुपए की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, चांदी की कीमत 140 रुपए लुढ़की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो