scriptपीएफ बोर्ड की अहम बैठक आज, 50 लाख पेंशनधारकों को मिल सकता है तोहफा | Important meeting of PF board today, 50 lakh pensioners can get gifts | Patrika News

पीएफ बोर्ड की अहम बैठक आज, 50 लाख पेंशनधारकों को मिल सकता है तोहफा

Published: Feb 21, 2019 11:43:37 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज है पीएफ बोर्ड की अहम बैठक।
बैठक में पीएफ ब्याज दर पर हो सकती है चर्चा।
पीएफ पेंशन को 1000 से 3000 रुपए किया जा सकता है।

EPFO

पीएफ बोर्ड की अहम बैठक आज, 50 लाख पेंशनधारकों को मिल सकता है तोहफा

नर्इ दिल्ली। आज पीएफ बोर्ड की अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें सरकार प्रोविडेंट फंड धारकों को बड़ा तोहफा दे सकती है। बैठक में न्यूमतम पेंशन को बढ़ाकर 3 हजार भी किया जा सकता है। जिससे 50 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा। पीएफ बोर्ड में पेंशनधारकों को मेडिकल कवर भी दिया जा सकता है। वहीं बोर्ड मीटिंग में पेंशन फंड के निवेश की डिटेल भी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल के दाम में 15 पैसे आैर डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

पीएफ धारकों को मिल सकती है सौगात
गुरुवार यानि आज सीबीटी की बैठक से पहले फाइनेंस, इंवेस्टमेंट एंड ऑडिट कमेटी की बैठक होगी। जिसमें पीएफ ब्याज दर चर्चा की जाएगी। मुमकिन है कि पीएफ ब्याज दर में कोई बदलाव ना हो। मौजूदा समय पीएफ ब्याज दर 8.55 फीसदी है। आपको बता दें कि पीएफ पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीबीटी है।

यह भी पढ़ेंः- जियो ने दिसंबर में 85 लाख ग्राहक जोड़े, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के घटे

तीन गुना की जा सकती है पेंशन
पेंशन लेकर बड़ी घोषणा मुमकिन है। बैठक में पेंशन बढ़ाकर तीन गुना की जा सकती है। ईपीएफओ मेंबर्स को अभी 1000 रुपए न्यूनतम पेंशन दी जाती है। जिसे बढ़ाकर 3000 रुपए करने पर फैसला लिया जा सकता है। वहीं पेंशनधारकों को मेडिकल कवर देने पर भी चर्चा की जा सकती है। इससे 50 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो